OPPO इंडिया में अपनी ‘रेनो सीरीज़’ का नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी ने हालांकि अभी फोन के नाम और इसकी लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन कल ही 91मोबाइल्स की टीम ने ओपो रेनो 3 प्रो के प्रोमोशनल बैनर की फोटो शेयर करते हुए फोन के नाम और इसकी स्पेसिफिकेशन्स की अहम जानकारी दी थी। वहीं आज फिर से हमें OPPO Reno 3 Pro के नए पोस्टर प्राप्त हुए हैं जिनमें फोन प्रोमोशन के लिए सेलिब्रेटी का फोटो शूट किया गया है। इन फोटोज़ से न सिर्फ यह पुख्ता हुआ है कि रेनो सीरीज़ का नया फोन डुअल पंच-होल सपोर्ट करेगा बल्कि साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यह डिवाईस OPPO Reno 3 Pro नाम के साथ बाजार में दस्तक देगा।
OPPO Reno 3 Pro के इन नए प्रोमोशनल फोटोज़ में फोन के नाम के साथ डुअल पंच-होल कैमरा लिखा गया है और कैमरा शेप वाले आब्जेक्ट्स का यूज़ किया गया है। वहीं कल शेयर किए गए बैनर में रेनो 3 प्रो के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है। फोन की फोटो लगाने के साथ ही इस बैनर पर Reno 3 Pro लिखा गया है। बैनल से साफ हो गया है कि यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल का होगा। इस बैनर पर कंपनी ने ‘Clear in Every Shot’ टैशलाईन का यूज़ भी किया है।
ऐसा होगा डिजाईन
OPPO Reno 3 Pro की लुक और डिजाईन की बात करें तो बैनर पर लगी फोन की फोटो से पता चला है कि यह डिवाईस नॉच लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा, जिसमें तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद होगा। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट होंगे। इसी तरह OPPO Reno 3 Pro के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। फोन के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है जो इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर ईशारा करता है।
OPPO Reno 3 Pro
ओपो रेनो 3 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च होगा। बता दें कि OPPO Reno 3 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन इंडिया आने वाला मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगा। वहीं ओपो इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी तसलीम आरिफ इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि भारत में ओपो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी पर ही लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 25 फरवरी को लॉन्च होगा इंडिया का पहला 5G स्मार्टफोन, यह ब्रांड करेगा कमाल
चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो वहां यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। ओपो रेनो 3 प्रो को चीन में एंडरॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7 पर लॉन्च किया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है।
फोटाग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13 मेगापिक्सल को टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर मौजूद है। चीन वाला Oppo Reno 3 Pro 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,025 एमएएच की बैटरी दी गई है।