OPPO इंडिया में जल्द इंडिया में अपनी ‘रेनो सीरीज़’ को आगे बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही इस सीरीज के अंदर आने वाले ओपो रेनो 3 प्रो के प्रोमोशनल बैनर और एक पोस्टर को शेयर किया था। इसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है।
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की मोबाइल ऐप पर Reno 3 Pro डुअल पंच होल कैमरा के साथ देखा गया है। इस लिस्टिंग में Cooming Soon के अलावा डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कंपनी की ओर से जल्द ही डिवाइस की लॉन्च डेट की जानकारी दी जा सकती है। Reno 3 Pro के नोटिफाई मी पेज पर फोन के फीचर्स के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इसमें सामने आई तस्वीर के अनुसार OPPO Reno 3 Pro को डुअल पंच-होल डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले भी रेनो 3 प्रो के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स की तस्वीर सामने आई थी। पहले सामने आई जानकारी के अनुसार फोन का प्राइमरी सेंसर 44-मेगापिक्सल का होगा।
OPPO Reno 3 Pro के डिसप्ले के उपरी बाईं ओर डुअल पंच होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा सेंसर फिट होंगे। इसी तरह OPPO Reno 3 Pro के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में है। फोन के बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है जो इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की ओर इशारा करता है।
OPPO Reno 3 Pro
ओपो रेनो 3 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरे के साथ इंडिया में लॉन्च होगा। बता दें कि OPPO Reno 3 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन इंडिया आने वाला मॉडल चीन में लॉन्च हुए मॉडल से अलग होगा। वहीं ओपो इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी तसलीम आरिफ इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि भारत में ओपो रेनो 3 प्रो स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी पर ही लॉन्च किया जाएगा।
चीन में लॉन्च हुए मॉडल की बात करें तो वहां यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। ओपो रेनो 3 प्रो को चीन में एंडरॉयड 10 आधारित कलर ओएस 7 पर लॉन्च किया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर रन करता है।
फोटाग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 13 मेगापिक्सल को टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर मौजूद है। चीन वाला Oppo Reno 3 Pro 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में VOOC 4.0 तकनीक से लैस 4,025 एमएएच की बैटरी दी गई है।