Oppo द्वारा पिछले महीने चीन में रेनो 4 सीरीज को पेश किया गया था। इस सीरीज के अंदर Reno 4 और Reno 4 Pro शामिल थे जो 5G कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम के Snapdragon 765G चिपसेट से लैस थे। वहीं, अब कंपनी इन स्मार्टफोन्स में से Reno 4 Pro को इंडिया में लॉन्च करने की तैयरी कर ली है। कंपनी द्वारा जारी किए गए इनवाइट के अनुसार 31 जुलाई को एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन रेनो 4 प्रो को पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने रेनो 4 के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि Oppo Reno 4 Pro के ग्लोबल वेरिएंट चीन में लॉन्च किए गए डिवाइस से अलग होगा।
भारत में Oppo Reno 4 Pro की लॉन्चिंग 31 जुलाई को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से की जाएगी। यह इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, जिसका प्रसारण कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा। इसके अलावा चीन में फोन को दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था। डिवाइस के 8/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 40,000 रुपए) और 12/256GB वेरिएंट CNY 4,299 (लगभग 45,000 रुपए) है। उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में आने के बाद इसकी टक्कर OnePlus Nord से होगी जो कि इंडिया में 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी वाला यह OPPO फोन हुआ 3,000 रुपये सस्ता, इसमें है 4जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरा
स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हो चुके रेनो 4 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा यह फोन स्नैपड्रेगन 765जी प्रोसेसर से भी लैस है। वहीं, फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। साथ ही फोन एंडरॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: 2,000 रुपये सस्ता हुआ OPPO का 6 कैमरे वाला फोन Reno 3 Pro
कैमरा के मामले में Oppo Reno 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल व 20x हाइब्रिड जूम से लैस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4000एमएएच की बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।