OPPO ने दिसंबर की शुरूआत में टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए OPPO Reno 5 और OPPO Reno 5 Pro स्मार्टफोन लाॅन्च किए थे, जिन्हें चीन में उतारा गया था। ओपो की ओर से लाॅन्च ये दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ बाजार में आए थे जो 64MP क्वाॅड कैमरा और 65वाॅट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं। 5जी रेनो5 सीरीज़ के बाद ओपो ने OPPO Reno 5 4G माॅडल भी टेक मंच पर पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन फिलहाल वियतनाम में लाॅन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में इंडिया समेत अन्य बाजारों में दस्तक देगा।
OPPO Reno 5 4G
ओपो रेनो 5 4जी माॅडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन पर पेश किया गया है जो 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसके जिसके उपरी बाईं ओर सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। ओपो ने अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M01 तथा Galaxy M01s हुए और भी सस्ते, कंपनी ने की दाम में कटौती
OPPO Reno 5 4G को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस 11 पर लाॅन्च किया गया है जो कलरओएस 11.1 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट मौजूद है। लगे हाथ बता दें कि OPPO Reno5 5G क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट तथा OPPO Reno5 5G Pro मीडियाटेक डायमनसिटी 1000+ चिपसेट पर रन करता है। ओपो रेनो5 4जी को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च किया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO Reno 5 4G क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 44 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 44 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी और बड़ी डिसप्ले के साथ इंडिया आया सस्ता Vivo Y20A, क्या करेगा Xiaomi-Realme की छुट्टी?
OPPO Reno 5 4G एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,310एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50W SuperVOOC fast charging तकनीक के साथ काम करती है। ओपो रेनो5 4जी माॅडल की कीमत भारतीय करंसी अनुसार 27,000 रुपये के करीब है।
Poco ka batari mh itna gatia kahe he