Oppo ने आख़िरकार भारत में अपनी प्रीमियम स्मार्टफ़ोन सीरीज़ Oppo Reno 6 की एंट्री कर दी है। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी इससे पहले चीन में इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुकी है। Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro दोनों स्मार्टफ़ोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और शानदार डिज़ाइन के साथ पेश किए हैं। कैमरा हो या परफ़ॉर्मेंस दोनों स्मार्टफ़ोन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये आपको निराश नहीं करेंगे। हम यहां आपको Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo Reno 6 भारत में हुआ लॉन्च
Oppo का यह स्मार्टफ़ोन Reno 6 सीरीज़ में कंपनी के प्रीमियम मिड रेंज का स्टेंडर्ड स्मार्टफ़ोन है। Oppo Reno 6 स्मार्टफोन को कंपनी ने मीडियाटेक के डायमनसिटी 900 चिपसेट के साथ पेश किया है। ओप्पो के इस फ़ोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही ओप्पो रेनो 6 स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही इसमें कंपनी ने दमदार 4300mAh की बैटरी दी है। फ़ोन के बारे में डिटेल जानकारी इस प्रकार है।
Oppo Reno 6 कैसा है डिज़ाइन और लुक
Oppo Reno 6 के डिज़ाइन की बात करें तो इस फ़ोन का लुक एकदम प्रीमियम लगता है। Oppo Reno 6 में दिया गया कटिंग साइज़ ऐज डिज़ाइन आपको कुछ कुछ iPhone 12 लाइनअप की याद दिलाता है। इसके साथ ही बैक पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर के साथ LED फ़्लैश मिलता है। इसके साथ ही बैक पैनल में ओप्पो की ब्रांडिंग मिलती है। फ़्रंट की बात करें तो यहां सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट वाली डिस्प्ले मिलती है। फ़ोन के बाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और दाएं ओर पावर बटन मिलता है। इसके साथ ही बॉटम में सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Oppo Reno 6 स्पेसिफिकेशन्स की खास बातें
Oppo Reno 6 स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 6.4 इंच का 2.5D हाइ सेंसिटिवी डिस्प्ले पैनल दिया है। इस डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन का मिड फ्रेम एल्यूमिनियम एलॉय से बना हुआ है। दमदार परफ़ॉर्मेंस के लिए OPPO Reno 6 स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। ओप्पो का यह स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Oppo Reno 6 कैसा है कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो OPPO Reno 6 स्मार्टफोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। इसके साथ ही फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन के बैक पैनल में में दिए अन्य कैमरा सेंसर की बात करें तो ये 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर है। इसके साथ ही कैमरा फीचर की बात करें तो यह फोन AI रेडिएंस वीडियो, सुपर वीडियो एंटी शेक, मोबाइल टाइम लैप्स वीडियो, मल्टी सीन वीडियो, AI आईडी फोटो, Soloop इंस्टेंट रिकॉर्डिंग और दूसरे फीचर दिए गए हैं।
Oppo Reno 6 बैटरी और अन्य
Oppo Reno 6 स्मार्टफोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 65W सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही ओप्पो का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित लेटेस्ट ColorOS 11.3 OS पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में हीट की दिक्कत न हो इसलिए इस फोन में कंपनी ने VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी है।
Oppo Reno 6 Pro की भी हुई ग्रेंड एंट्री
भारत में लॉन्च लेटेस्ट Oppo Reno 6 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 6 Pro होगा। हालांकि कंपनी ने होम मार्केट चीन में Oppo Reno 6 Pro Plus स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च किया है। Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन को मीडियाटेक के डायनमसिटी 1200 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही ओप्पो के इस स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी दिया है।
Oppo Reno 6 Pro शानदार है डिजाइन
Oppo Reno 6 Pro डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने कटिंग साइड ऐज नहीं बल्कि कर्व एज डिज़ाइन का यूज किया है। इस फ़ोन का डिज़ाइन पहली ही लुक में आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस ऑफ़र करता है। फ़ोन के डिज़ाइन को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका स्लिम और स्लीक बनावट घंटों फ़ोन के इस्तेमाल के दौरान हाथों में कंफ़रटेबल रहता है। इस फ़ोन की मोटाई महज़ 7.6mm है। फ़ोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसमें तीन चार कैमरा सेंसर और एक LED फ़्लैश दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के फ़्रंट में कर्व ऐज डिस्प्ले दी गई है, जिसमें सेल्फ़ी के लिए पंच होल कट आउट दिया गया है। फ़ोन के बाएँ ओर वॉल्यूम बटन और दाएं पावर बटन और बॉटम में सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल और टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Oppo Reno 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स की खास बातें
Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले पैनल मिलता है, जिसका रिफ़्रेश रेट 90Hz है। 92.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आने वाले इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फ़ोन में इनडिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन को मीडियाटेक के डायमेनसिटी 1200 एआई चिपसेट के साथ पेश किया गया है। ओप्पो के इस फ़ोन में रैम एक्सपेंशन फ़ीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूज़र्स फ़ोन की स्टोरेज की मदद से फ़ोन की रैम को 7GB तक बढ़ा सकते हैं। यूज़र्स को रैम बढ़ाने के लिए तीन ऑप्शन 3GB, 5GB और 7GB का ऑप्शन मिलेगा। हालाँकि इस फ़ोन को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।
Oppo Reno 6 Pro : कैमरा में कितना है दम
Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनो कैमरा सेंसर के साथ कलर टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है। ओप्पो के इस फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में सिनेमैटिक बुके फ़्लेयर पोर्टेट, बुके फ़्लेयर, AI हाइलाइट वीडियो, Soloop, फ़ोकस ट्रेकिंग, अल्ट्रा क्लीयर 108 MP, फ़्लैश स्नेप जैसे कैमरा फ़ीचर मिलते हैं।
Oppo Reno 6 Pro बैटरी और अन्य
Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ ही ये फ़ोन 65W सुपर वोक चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। ओप्पो का दावा है कि ये फ़ोन महज़ 31 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता है। ओप्पो का यह स्मार्टफ़ोन Android 11 पर आधारित Color OS 11.3 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में डुअल 5G, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है।
Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro कीमत
ओप्पो ने Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफ़ोन को एक-एक वेरिएंट में पेश किया है। OPPO Reno 6 को कंपनी ने 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को साथ 29,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही OPPO Reno 6 Pro को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 39,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। OPPO Reno 6 Pro की सेल 20 जुलाई से शुरू होगी तो वहीं OPPO Reno 6 की सेल 29 जुलाई से शुरू होगी। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और कंपनी के शोरूम और पार्टनर स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।
Oppo reno 6 सीरीज के लाइव इवेंट यहां देखें
यह स्टोरी अपडेट की जा रही है…