OPPO Reno 6 सीरीज़ का इंडिया लॉन्च काफी समय से टीज किया जा रहा है। बुधवार को ही यह नई सीरीज Flipkart पर लिस्ट हुई थी, जिससे इसकी उपलब्धता की पुष्टि हो गई थी। वहीं, अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस सीरीज को इंडिया में 14 जुलाई को पेश किया जाएगा। Oppo इस सीरीज़ के तहत बेस वेरिएंट में Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। ओपो रेनो 6 सीरीज़ इस साल मई महीने में चीन में लॉन्च हुई थी, जिसमें तीन फोन शामिल थे Oppo Reno 6, Oppo Reno 6 Pro और Oppo Reno 6 Pro+ स्मार्टफोन। हालांकि, इंडिया में सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन इंडिया नहीं आ रहा है।
OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 की सेल
Flipkart पर लाइव हुए टीज़र पेज के मुताबिक, Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा इस टीजर पेज पर ओप्पो रेनो 6 प्रो मॉडल का रेंडर पब्लिश किया गया है, जिसमें फोन के बैक पैनल में कैमरा डिज़ाइन और कलर फिनिश देखा जा सकता है। यह फोन देखने में हूबहू चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट जैसा प्रतीत होता है। इसे भी पढ़ें: इस काम के लिए OnePlus और OPPO ने मिलाया हाथ, जानें क्या हुआ बड़ा बदलाव
OPPO Reno 6 Pro और OPPO Reno 6 की कीमत
उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में ओपो रेनो 6 और ओपो रेनो 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत चीनी वेरिएंट के समान हो सकती है। बता दें, चीन में Oppo Reno 6 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग 31,800 रुपए) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,400 रुपए) है।
वहीं, दूसरी ओर अगर बात करें Oppo Reno 6 Pro की तो इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत चीन में CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपए) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपए) है।
OPPO Reno 6 की स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ होल-पंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन 4,300 एमएएच की बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11 आधारित ColorOS 11 पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: OPPO A16 के लॉन्च से पहले सामने आया इसका लुक, एक से बढ़कर एक होंगी खूबियां
OPPO Reno 6 Pro की स्पेसिफिकेशन
ओपो रेनो 6 प्रो में 6.55 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 6 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।