OPPO Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होने हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई हैं, जिसमें OPPO Reno 6 series कमिंग सून (coming soon) लिखा गया है। इससे कंफर्म होता है कि OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं। वहीं Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आने वाला Oppo Reno 6 Pro Plus स्मार्टफोन फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं होगा। बता दें कि ओप्पो ने कुछ महीने पहले चीन में Oppo Reno 6 लाइनअप के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Oppo Reno 6 और OPPO Reno 6 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity SoCs, 5G सपोर्ट, 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।
OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro 5G भारत में जल्द होंगे लॉन्च
Flipkart ने फिलहाल OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की जानकारी शेयर नहीं की है। माना जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन जुलाई के पहले हफ्ते में पेश किए जा सकते हैं। फ़िलहाल कंपनी की ओर से लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 6 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही OPPO Reno 6 में 4,300mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : WhatsApp के मल्टी डिवाइस फीचर को लेकर आई ये नई जानकारी, मैसेज और कॉल होंगे एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड
OPPO Reno 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.55-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप Reno 6 जैसा ही जिसके बैक में एक और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में भी फ्रंट कैमरा 32MP का है। इसके साथ ही OPPO Reno 6 Pro स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जो 65W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। ओप्पो के ये दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.3 पर रन करते हैं।
OPPO Reno 6 और Reno 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 6 स्मार्टफोन को चीन में 2,799 CNY (करीब 31,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है तो वहीं Reno 6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 3,499 CNY (करीब 39,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। माना जा रहा है कि OPPO Reno 6 series भारत में इसी क़ीमत में पेश की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Vodafone Idea ने पेश किया 128 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, 28 दिन तक मिलेंगे कई बेनिफिट्स