Oppo Reno 7 series आज चीन में लॉन्च होनी है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE पेश किए जाने हैं। Oppo के बारे में रूमर्स है कि Reno 7 series भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले Reno 7 और Reno 7 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे। अब MySmartPrice ने Oppo Reno 7 SE के डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं। यहां हम आपको Oppo Reno 7 SE के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी डिटेल के बारे में बता रहे हैं।
Oppo Reno 7 SE डिज़ाइन और कलर ऑप्शन
Oppo Reno 7 SE इस सीरीज का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन सीरीज चीन में आज लॉन्च होनी है। MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फ़ोन ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफ़ोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इमेज देखने से पता चलता है कि इसमें LED फ़्लैश के साथ दो लार्ज कैमरा सेंसर और एक छोटा कैमरा सेंसर दिया है।
Oppo Reno 7 SE के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 7 SE के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 6.43-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले AMOLED है जिसमें पंच होल डिस्प्ले और पते बैजल दिए गए हैं। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। ओप्पो के इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 48MP SonyIMX581 प्राइमरी इमेज सेंसर दिया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट करता है। इस कैमरा सेटअप में 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ज़ोर-शोर से कर रहा अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम, जानें कब भरेगी रफ्तार
ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ पेश किया जाएगा। ओप्पो के इस फोन में 8GB की RAM और 5GB वर्चुअल रैम फीचर दिया जाएगा। ओप्पो का यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो के इस फोन में 4500 mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। ओप्पो का यह फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 12 पर रन करेगा। Oppo Reno 7 SE स्मार्टफ़ोन को चीन में 2,699 CNY (करीब 31,500 रुपये) की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Moto G51 5G भारत में इस क़ीमत पर होगा लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 5G का मज़ा और दमदार परफॉर्मेंस