OPPO Reno 8 सीरीज 18 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज़ के तहत ओपो भारत में दो स्मार्टफ़ोन – OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro लाने की तैयारी में है। चूंकि चीन में ये स्मार्टफ़ोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं ऐसे में इन अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को लेकर काफ़ी कुछ जानकारी पहले से ही उपलब्ध हैं। कंपनी ने इन फोंस को लेकर काफी समय से टीज कर रही है और कुछ जानकारियां भी मुहैया कराई है जिसके अनुसार Reno 8 सीरीज़ के फोंस MediaTek Dimensity प्रोसेसर के पेश किये जाएंगे। वहीं इनमें आपको लिक्विड कूलिंग के अलावा शानदार डिजाइन और बड़ी मैमोरी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। अब जबकि कुछ ही दिनों में ये भारत में लॉन्च होने वाले हैं तो क्यों न लॉन्च से पहले ही हम OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro के सभी संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस डिटेल्स आदि पर नजर डाल लें।
कंटेंट टेबल
- OPPO Reno 8 का डिजाइन
- Oppo Reno 8 स्पेसिफिकेशन्स
- Oppo Reno 8 की कीमत
- OPPO Reno 8 Pro डिजाइन
- OPPO Reno 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- OPPO Reno 8 Pro की कीमत
OPPO Reno 8 का डिजाइन
OPPO Reno 8 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले इंडियन वेरिएंट का फ़ोटो ऑनलाइन खूब शेयर किया जा रहा है। लीक हो रही इमेज में फ़ोन का फ़्रंट और बैक का डिज़ाइन देखने को मिल रहा है। ओपो के इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फ़ोन के कैमरा बंप में LED फ्लैश भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में नीचे की ओर ओपो की ब्रांडिंग मिलती है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही फोन के थिन बैजल्स दिए गए हैं।
Oppo Reno 8 स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 8 स्मार्टफ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। ओपो के इस फ़ोन में 90Hz रिफ़्रेश रेट वाला 6.43 इंच का फ़ुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक के Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। अपकमिंग Reno8 स्मार्टफ़ोन के बारे में बताया जा रहा है कि फ़ोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है।
अपकमिंग Oppo Reno 8 स्मार्टफ़ोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही फ़ोन में 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन में एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर रन करेगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। ओपो के इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Oppo Reno 8 की कीमत
Oppo Reno 8 स्मार्टफ़ोन की क़ीमत की बात करें तो ओपो का यह फ़ोन भारत में 29500 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
OPPO Reno 8 Pro डिजाइन
OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में सेंटर पोजीशन पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में नौरो बैजल्स मिलेंगे। ओपो के इस फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेसर दिया जाएगा। फोन के बाएं ओर वॉल्यूम बटन और दाएं ओर पावर बटन दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर पैनल की बात करें तो फोन LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन के कैमरा मॉड्यूल में Marisilicon चिपसेट की ब्रांडिंग मिलती है।
OPPO Reno 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2412×1080 पिक्सल, Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 12GB तक का रैम और 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर रन करेगा। ओपो के अपकमिंग फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाएगा।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। ओपो के इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए Marisilicon चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।
OPPO Reno 8 Pro की कीमत
OPPO Reno 8 Pro स्मार्टफोन का हाइ-एंड वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज को भारत में 52,990 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह पहली बार होगा जब ओपो का कोई स्मार्टफ़ोन 50 हज़ार रुपये के सेग्मेंट में पेश किया जाएगा। 12GB मॉडल के साथ-साथ इस फ़ोन को 8GB+128GB और 8GB+256GB ऑप्शन में पेश किया जाएगा।