ओपो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी ‘रेनो’ सीरीज़ का विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी इंडिया में फिलहाल OPPO Reno 9 को लॉन्च करने के मूड में नहीं है और देश में OPPO Reno 8T फोन लेकर आ रही है। ओपो की ओर से अभी रेनो 8टी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नए लीक में इस मोबाइल फोन की रेंडर ईमेज लीक हो गई है। आगे इन फोटोज़ की डिटेल्स के साथ स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया गया है। इस नई स्मार्टफोन को लेकर चर्चा है कि Reno 8T 4G और Reno 8T 5G दो मॉडल मार्केट में आएंगे।
OPPO Reno 8T 4G का डिजाईन
टिपस्टर इवान ब्लास द्वारा ये फोटोज़ शेयर की गई है जिन्हें ओपो रेनो 8टी 4जी मॉडल बताया जा रहा है। फ्रंट पैनल पर फ्लैट पंच-होल स्क्रीन दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होल उपरी बाईं ओर दिया गया है। होल बॉडी ऐज से दूर प्लेस्ड है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।
Mr B was missing some renders, so here you go
Honor Reno8 T coming to Europe pic.twitter.com/iDvkzvmEaW— SnoopyTech (@_snoopytech_) January 16, 2023
OPPO Reno 8T 4G का बैक पैनल लैदर फिनिश वाला है। यहां उपरी दाईं ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें दो लार्ज रिंग वर्टिकली लगाई गई है। उपरी रिंग में जहां सिंगल कैमरा लेंस लगाया गया है वहीं निचली रिंग में दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट लगी है। रियर पैनल पर ही नीचे बाईं ओर कंपनी की ब्रांडिंग मौजूद है।
रेनो 8टी 4जी फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और सिम स्लॉट मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है जिसके एक ओर 3.5एमएम जैक मौजूद है तथा दूसरी ओर स्पीकर ग्रिल लगा है। लीक हुई फोटोज़ में फोन आरेंज और ब्लैक कलर में दिखाया गया है। यह भी पढ़ें: 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा शानदार गेमिंग फोन iQOO Neo 7 5G
OPPO Reno 8T 4G की स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह ओपो मोबाइल मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं लीक की मानें तो ओपो रेनो 8टी 4जी मॉडल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च होगा। बहरहाल फोन की अन्य डिटेल्स व लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।