OPPO ने अपनी Reno सीरीज के अंदर नए Reno A स्मार्टफोन को ऑफिशियल तौर पर जापान में पेश कर दिया है। इस फोन को जापान की मार्केट में ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। हालांकि अन्य बाजारों में इसके लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
OPPO Reno A की कीमत की बात करें तो इस फोन को जापान में 35,800 Yen ( लगभग 23,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही यह डिवाइस 18 अक्टूबर से सेल क लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स जापान के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स से फोन को खरीद सकेंगे। इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 2F हुआ इंडिया में लॉन्च, जानें क्या है 8जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरे वाले इस पावरफुल फोन की कीमत
Oppo Reno A की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें OPPO Reno A की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.4-इंच का AMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है।
इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है। इसके अलावा आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से डिवाइस की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित OPPO Reno A में पावर बैकअप के लिए 3,600एमएएच की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसे भी पढ़ें: Oppo Reno 2 रिव्यू : शार्प फोटो और स्टाईलिश लुक वाला प्रीमियम डिवाईस
फोटोग्राफी के लिए OPPO Reno A में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।