OPPO कंपनी अब इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए अपनी स्ट्रेटजी को बदलने वाली है। कल यानि 28 मई को कंपनी भारत में Reno सीरीज़ की शुरूआत करने जा रही है। ग्लोबल मंच पर अपने अनोखे डिजाईन और ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के चलते सुर्खियां बटोरने वाला Reno और Reno 10x Zoom Edition कल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने जा रहा है। कल का दिन सिर्फ Oppo ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन बाजार के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योकिं इस नई सीरीज़ की शुरूआत के साथ ही कंपनी अपनी कुछ पुरानी सीरीज़ को बंद कर सकती है।
अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत को Oppo कंपनी भी बेहद महत्वपूर्ण मानती है। Oppo कल राजधानी में इस ईवेंट का आयोजन करेगी। Reno सीरीज़ के लॉन्च ईवेंट के कंपनी आनलाईन प्लेटफार्म पर लाईव स्ट्रीम के जरिये भी दिखाने वाली है। यह लॉन्च ईवेंट कल दोपहर 1 बजे शुरू होगा। यूं तो कपंनी ने ईवेंट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इस बात के प्रबल आसार है कि कल Reno और Reno 10x Zoom Edition स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कदम रखेंगे। OPPO Reno सीरीज़ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।
अनोखा कैमरा
फोन में फुल व्यू डिसप्ले देने के लिए फोन से नॉच को हटाया जाता है और सेल्फी कैमरा की जगह पॉप-अप कैमरे पर दी जाती है। पॉप-अप कैमरा फोन बॉडी के अंदर होता है जो सेल्फी की कमांड देने पर बाहर आता है फोटो क्लिक करता है। अभी तक ये पॉप-अप कैमरे चौकोर आकार में दिए जाते थे जो फोन बॉडी से उपर उठकर बाहर निकलते थे। लेकिन ओपो रेनो का पॉप-अप कैमरा भी बेहद अनूठा होने वाला है। यह पॉप-अप कैमरा तिकोने आकार में होगा तथा उपरी पैनल पर लंबी स्लाईड पर दिया जाएगा। सेल्फी के कमांड देने पर यह एक साईड से उपर उठेगा और इसी साईड पर कैमरा सेंसर लगा होगा। इस नए कैमरे को ‘शार्क फिन पॉपअप’ नाम दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
जहां तक Oppo Reno के स्टैंडर्ड मॉडल की बात है तो इस फोन में 6.4-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले है जो पूरी तरह से बेज़ल लेस है। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई नॉच देखने को नहीं मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा सबसे अलग है। पॉपअप तो है लेकिन तिरछे स्टाइ में खुलता है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे 48-मेगापिक्सल (आईएमएक्स586) + 5-मेगापिक्सल के रियर कैमरा है जो एआई से लैस है।
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस 9 पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। वहीं इसका एक 8जीबी रैम वाला मॉडल है जो 256जीबी की स्टोरेज में है। हालांकि भारत में दोनों मॉडल आएंगे या नहीं इस बारे में अभी कहा नहीं जा सकता। यह भी पढ़ें : OPPO Reno Z लॉन्च, मीड बजट में मिलेगी ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स
जहां तक ओपो रेनो 10एक्स जूम की बात है तो इसके बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। फोन का दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो 120डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : 1 करोड़ से ज्यादा Redmi Note 7 सीरीज़ बेच कर Xiaomi ने बनाया गज़ब रिकॉर्ड
इस फोन को 6.65-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया है तो गोरिल्ला ग्लास 6 से कोटेड है। कंपनी ने इसे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। एंडरॉयड पाई आधारित यह फोन कलरओएस 6 पर कार्य करता है और इसे क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,065एमएएच की बैटरी दी गई है।