OPPO कंपनी ने अपनी ‘रेनो 7’ सीरीज़ पर काम शुरू का चुकी है और खबर है कि यह सीरीज़ जनवरी 2022 में टेक मंच पर दस्तक दे देगी। बताया जा रहा है कि सीरीज़ के तहत Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और बीते दिनों में इस मोबाइल फोंस से जुड़े कई लीक भी सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब ओपो रेनो 7 प्रो को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Oppo Reno 7 Pro को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग कल यानी 17 नवंबर की है जो ओपो फोन OPPO PFDM00 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड हुआ है। इस लिस्टिंग की जानकारी हमें टिपस्टर मुकुलशर्मा द्वारा मिली है। गीकबेंच लिस्टिंग में एक ओर जहां लॉन्च से पहले ही ओपो रेनो 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है वहीं दूसरी ओर गीकबेंच लिस्टिंग इस बात की ओर भी ईशारा करती है कि यह स्मार्टफोन अब बेहद जल्द टेक मार्केट में एंट्री ले सकता है।
OPPO Reno 7 Pro
सबसे पहले बेंचमार्किंग स्कोर की ही बात कर लें तो ओपो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 828 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस स्मार्टफोन ने 2547 प्वाइंट्स हासिल किए हैं। गीकबेंच पर यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ओएस के साथ लिस्ट हुआ है तथा इसके साथ ही इस आगामी ओपो फोन में 3.00गीगाहर्ट्ज़ की टॉप क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर दिए जाने की बात भी सामने आई है।
गीकबेंच पर Oppo Reno 7 Pro को 8 जीबी रैम से लैस दिखाया गया है। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि ओपो कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारेगी और हो सकता है कि रेनो 7 प्रो में 12 जीबी रैम मैमोरी भी देखने को मिले। वहीं गीकबेंच पर इस ओपो फोन को मीडियाटेक के डिमेनसिटी 1200 चिपसेट से लैस बताया गया है जो 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : 13GB RAM की पावर के साथ ओपो लाया नया 4जी फोन OPPO A95, बड़ी बैटरी के साथ है फास्ट चार्जिंग तकनीक
लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 7 Pro से जुड़े अन्य लीक्स की बात करें चर्चा है कि यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। ओपो रेनो 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की जानकारी लीक में सामने आई है जिसके अनुसार इस सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स709, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo Reno 7 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह ओपो फोन 4,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च हो सकता है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।