OPPO ने जब से चीन में अपनी Reno7 Series को पेश किया है तब से ही इसका इंतजार भारतीय यूजर्स द्वारा किया गया है। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने को आया है। ओपो ने घोषणा कर दी है कि रेनो 7 सीरीज़ आने वाली 4 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दी जाएगी। चीन में इस सीरीज़ के तहत Oppo Reno7 5G, Oppo Reno7 Pro 5G और Oppo Reno7 SE 5G लॉन्च हुए थे। कंपनी ने भारत में पेश किए जाने फोंस के नाम से तो पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि ये तीनों ओपो मोबाइल्स 4 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
OPPO Reno7 series India Launch
ओपो इंडिया ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि रेनो 7 सीरीज़ आने वाली 4 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये इस लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। ट्वीट के जरिये ओपो ने यह भी साफ कर दिया है कि यह OPPO Reno7 series देश में ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगी तथा फोंस को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी खरीदा जा सकेगा। ओपो फैंस सीरीज़ का लॉन्च ईवेंट 4 फरवरी को ओपो के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव देख सकते हैं।
#OPPOReno7Series with the most advanced Reno Camera System is here to redefine every shot. Try holding your excitement as we launch #ThePortraitExpert on the 4th Feb 2022.
Know more: https://t.co/Hxae91ViI1 pic.twitter.com/LwxW3cJngl— OPPO India (@OPPOIndia) January 24, 2022
OPPO Reno7 5G में क्या होगा खास
ओपो की यह सीरीज़ चीन में सेल के लिए उपलब्ध है लिहाजा फोंस की स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सार्वजनिक है। यहां ओपो रेनो 7 की बात करें तो यह फोन 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और कॉर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 12 के साथ इस फोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 25 जनवरी को लॉन्च होगा इंडिया का कम कीमत वाला देसी स्मार्टफोन Micromax IN Note 2, चीनी ब्रांड्स को देगा चुनौती
OPPO Reno 7 5G फोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स709 सेल्फी सेंसर दिया गया है।
ओपो रेनो 7 5जी फोन 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। चीनी मार्केट में ओपो रेनो 7 को Morning Gold, Starry Night Black और Star Rain Wish कलर में लॉन्च किया गया है।