Oppo ने ट्वीटर पर अपनी यूनीक रीट्रैक्टबल स्मार्टफ़ोन कैमरा टेक्नोलॉजी को टीज किया है। ओप्पो ने ट्वीटर पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें रीट्रैक्टबल/पॉप-अप रियर कैमरा और इसके काम करने के तरीक़े का हिंट मिलता है। ओप्पो ने इस कैमरा मॉड्यूल की ड्यूरेबिलिटी और वाटर रेजिस्टेंस को भी टीज किया है। ओप्पो ने अपने एनुअल टेक इवेंट Oppo Inno Day 2021 से ठीक पहले इस कैमरा टेक्नोलॉजी को टीज किया है। ओप्पो अपने दो दिन टेक इवेंट में इस तरह की टेक्नोलॉजी इनोवेशन और प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाएगा।
Oppo Unique Retractable Camera Technology
ओप्पो ने ट्वीटर पर शॉर्ट वीडियो शेयर कर कहा है कि इसका सेल्फ़ डेवलप्ड रीट्रैक्टबल कैमरा दूसरे स्मार्टफ़ोन के पॉप-अप कैमरा की तरह परेशान नहीं करता है। इस वीडियो में कैमरा के काम करने और फ़ीचर्स के बारे में हिंट मिलता है। कैमरा मॉड्यूल से हिंट मिलता है कि किस फ़ोन में 1/1.56 इंच का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस कैमरा लेंस का फ़ोकल लेंस 50mm और अपर्चर f/2.4 है।
Most pop-ups are annoying…
But not our self-developed retractable camera! 😉
Explore more in INNO WORLD on 14/12.#OPPOINNODAY2021 pic.twitter.com/33hgJSw8If
— OPPO (@oppo) December 7, 2021
Oppo के शेयर किए वीडियो में दिखता है कि इस फ़ोन का कैमरा जोकि मॉड्यूल से बाहर आता है। जैसा कि देखने को मिलता है कि कैमरा पॉइंट-एंड-शूट की तरह काम करता है और फिर अपनी पुरानी स्थिति में आ जाता है। इसके साथ ही कैमरा के वाटर रेजिस्टेंट फ़ीचर को टीज करते हुए कैमरे पर पानी का भी छिड़काव किया गया। हालांकि इस वीडियो में कैमरा के काम करने के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कैमरा ऑप्टिकल ज़ूम कैपेबिलिटीज को इस्तेमाल करने के लिए किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Infinix InBook X1 सीरीज के तीन लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां
Oppo चीन में 14 दिसंबर को Oppo Inno Day 2021 वर्चुअल इवेंट में इस कैमरा टेक्नोलॉजी को दिखाएगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट को पेश करेगी। अटकलें लगाई जा रही है कि ओप्पो इस इवेंट के दौरान अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकता है। यह भी पढ़ें : Infinix Hot 12, Hot 12i, Note 12, Note 12S और Zero 5G स्मार्टफोन 2022 में होंगे लॉन्च