दिन-प्रतिदिन ओटीटी दुनिया में रिलीज होने वाले फिल्मों और वेब सीरीज के चलते दर्शकों को झुकाव सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी की ओर भी दिखाई दे रही है। वहीं, इस साल कई ऐसे वेब सीरीज व फिल्में सीधा ओटीटी पर रिलीज हुई, जिन्हें दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया। लेकिन, अब साल खत्म होने वाला है। लेकिन, साल का आखिरी महीने में भी ओटीटी दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होने वाली है। दरअसल, December में कार्तिक आर्यन की फ्रेडी, अमिताभ बच्चन की गुडबाय, मोहनलाल की मॉन्स्टर, मधुर भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन और विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा रिलीज होने वाली हैं। आइए आगे आपको दिसंबर ओटीटी रिलीज डेट और टाइम की जानकारी देते हैं।
December OTT Releases

- Freddy
- India Lockdown
- Monster
- Blurr
- Good Bye
- Govinda Mera Naam
- Cat
- Vadhandhi: The Fable of Velonie
- Moving In With Malaika
Freddy
अगर आप कार्तिक आर्यन के फैन हैं तो आपको जानकार खुशी होगी कि उनकी कई फिल्मों की तरह ही फ्रेडी भी सीधा ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को रिलीज होगी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म जिसका निर्देशन शशांक घोष ने किया है। दरअसल, फ्रेडी एक ऐसे डेंटिस्ट की कहानी है, जिसे एकांत पसंद है और वह किसी से घुलता-मिलता नहीं है।
India Lockdown
लॉकडाउन के नाम से आज भी वह लोग डर जाते हैं, जिनका कोरानो में सबकुछ चला गया। इस समय में लोगों को आई परेशानी को दिखाने के लिए एक और वेब सीरीज India Lockdown रिलीज होने वाली है। फिल्म में में श्वेता बसु प्रसाद, आहना कुमार, प्रतीक बब्बर, सई तम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
Monster
अगर आप साउथ इंडियन फिल्मों के फैन हैं तो सुपर स्टार मोहन लाल की फिल्म Monster ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और खास बात यह है कि यह फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में स्ट्रीम की जाएगी। आपको बता दें कि ‘मॉन्स्टर’ में मोहनलाल एक सिख का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और 2 दिसंबर में ओटीटी पर आएगी।
Blurr
सस्पेंस से भरी तापसी पन्नू की नई फिल्म ‘ब्लर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म 9 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा मिला है कि तापसी फिल्म में डबल रोल गायत्री-गौतमी का किरदार निभा रही हैं। साथ ही आपको बता दें कि तापसी इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी शुरू की है।
Good Bye
BIG B यानी अमिताभ बच्चन की फिल्म Good Bye ओटीटी पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ ही रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 2 दिसंबर को Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। साथ ही पुष्पा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना यह यह हिंदी डेब्यू है। आपको याद दिला दें कि गुडबाय 7 अक्टूबर कोएं सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Govinda Mera Naam
कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर फिल्म गोविंदा नाम मेरा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है। यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। यह डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। वहीं, निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
Cat
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की एक्शन और क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘कैट’ Netflix पर 9 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। इश फिल्म में रणदीप एक पुलिस मुखबिर की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज ‘कैट’ को पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया जाएगा।
Vadhandhi: The Fable of Velonie
साउथ सिनेमा के शौकीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि दिसंबर में एक दक्षिण भारत की क्राइम थ्रिलर सीरीज आने वाली है। वधांधी- द फेबल ऑफ वेलोनी वैसे तो एक तमिल क्राइम थ्रिलर है, लेकिन, ओटीटी पर इसे तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम किया जाएगा। यह थ्रिलर ड्रामा प्राइम वीडियो पर 2 दिसंबर को रिलीज होगी।
Moving In With Malaika
Moving In With Malaika एक नई टीवी सीरीज होने वाली है जो कि 5 दिसंबर, 2022 से सोमवार-गुरुवार तक स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह शो 16 एपिसोड में टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसमें Malaika के दोस्तों, परिवार के साथ-साथ कई अन्य गेस्ट होंगे। ये रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम होगा।