अगर आप भी उन दर्शक में से हैं जो घर बैठे ही फिल्म और वेब सीरीज का मजा उठाते हैं तो आपके लिए इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज (New OTT releases this week) होने वाली हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख घर पर आराम से मोबाइल फोन, टीवी व लैपटॉप पर देखा जा सकता है। इस हफ्ते An Action Hero, Jaanbaaz Hindustan Ke, Narvik जैसी सीरीज व मूवी ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं अपकमिंग फिल्में और वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होंगी।
New OTT releases this week
- An Action Hero
- Jaanbaaz Hindustan Ke
- 18 Pages
- Dhamaka
- Narvik
- Rafta Rafta
An Action Hero
नाम से साफ है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में Ayushmann Khurrana और Jaideep Ahlawat मुख्य भुमिका में हैं। Ayushmann फिल्म में मानव खुराना का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक सुपरस्टार और एक यूथ आइकन है। मानव ने लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया है, जब तक कि वह हरियाणा में किसी फिल्म की शूटिंग न के दौरान एक दुर्घटना में शामिल होने के बाद छिपने के लिए मजबूर नहीं हो जाते। वह लंदन चला जाता है और वहां रहना शुरू कर देता है, लेकिन जल्द ही उसका अतीत उसे पकड़ लेता है और उसके जीवन में कई परेशानियां आती हैं। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 27 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है।
Jaanbaaz Hindustan Ke
यह सीरीज एक आईपीएस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है। इस एक्शन थ्रिलर सीरीज जांबाज हिंदुस्तान के गणतंत्र दिवस पर ZEE5 पर रिलीज की जा रही है। इस वेब सीरीज में Regina Cassandra, Barun Sobti, Sumeet Vyas, Mita Vashisht, Chandan Roy और Aashish Dubey जैसे कलाकार हैं।
18 Pages
18 पेज एक तेलुगु फीचर फिल्म है जिसमें निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म सिद्धू और अल्पकालिक स्मृति हानि वाली एक सुंदर लड़की – नंदिनी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को Netflix पर 27 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है।
Dhamaka
साउथ एक्शन फिल्मों के शौकीनों को जानकार खुशी होगी कि रवि तेजा कि धमाका फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। यह फिल्म बड़े पर्दे के बाद Netflix पर 22 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। हालांकि, इस action-comedy फिल्म को Telugu भाषा में ही रिलीज किया गया है।
Narvik
ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फिल्म Narvik का निर्देशन अमांडा पुरस्कार विजेता एरिक स्कोल्डबजेरग ने किया है। यह फिल्म Netflix पर 23 जनवरी को रिलीज कर दी गई है। फिल्म एक नॉर्वेजियन सैनिक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
Rafta Rafta
यूट्यूब के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने वाले Bhuvan Bam की नया वेब शो ‘रफ्ता रफ्ता’ रिलीज हो चुका है। यह वेब सीरीज 25 जनवरी को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज की गई है। ‘रफ्ता रफ्ता’ में दो इंसानों की दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाया गया है।