प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक ने आज भारतीय बाजार में दो फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एलुगा रे मैक्स और रे एक्स को पेश किया है। एलुगा रेमैक्स मध्य रेंज का फोन है जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। इसी के पैनासोनिक ने नया यूआई एरबो का भी प्रदर्शन किया है जो जल्छ ही पैनासोनिके फोन में उपलब्ध होंगे। एरबो पैनासानिक द्वारा तैयार वर्चुअल असिस्टेंट है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलुगा रे मैक्स में 5.2-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे-मोटे खरोंच से बचाता है और मजबूती प्रदान करता है।
नोकिया 150 भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपये
पैनासोनिक एलुगा मैक्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं इसका एक 64जीबी मैमोरी वाला वेरियंट भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ वाइड एंगल लेंस है जिससे आप नजदीक से भी बड़ी तस्वीर ले सकते हैं। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी और 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।
पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स में 3,000 की बैटरी दी गई है और जिसे कपंनी ने 3.0 फास्ट चार्जिंग से लैस किया है।