टेक कंपनी पैनासोनिक कम बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन लाती रही है। कंपनी ने अपनी एलुगा सीरीज़ में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं तथा अब एक बार फिर पैनासोनिक इस सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। पैनासोनिक ने आॅफिशियल घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 4 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में एक साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। पैनासोनिक ये नए फोन एलुगा एक्स1 और एलुगा एक्स1 प्रो नाम के साथ बाजार में उतारेगी।
पैनासोनिक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर एलुगा एक्स1 और एलुगा एक्स1 प्रो की जानकारी दे दी है। कंपनी ने हालांकि एलुगा एक्स1 और एलुगा एक्स1 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन सामने आए टीज़र में फोन के डिजाईन का पता चला है। कंपनी अपने फोन नॉच डिसप्ले पर लॉन्च करेगी। पैनासोनिक ने बताया है कि ये दोनों ही फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक से लैस होकर बाजार में कदम रखेंगे।
Three days to go for the unveiling of the most innovative & powerful smartphones. Stay tuned at https://t.co/W4vVoiGx8C and get ready to #LiveTheAILife #ComingSoon pic.twitter.com/pzUv2wf15Y
— Panasonic Mobiles (@Panasonic_mob) October 1, 2018
पैनासोनिक की ओर से जारी टीज़र में फोन के बैक पैनल पर को दिखाया गया है जिसमें फोन के कैमरा सेटअप का पता चला है। कंपनी अपने आगामी फोन को डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। फोन के किनारे पर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसके ठीक नीचें फ्लैश लाईट मौजूद रहेगी। फोटो में फोन के कर्व्ड किनारे भी नज़र आए हैं तथा उपर व नीचे की ओर एंटिना बैंड मौजूद है। उम्मीद है कि फोन में बेजल लेस डिसप्ले देखने को मिलेगी।
6जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए6एस, 11 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च
पैनासोनिक ने हालांकि अभी तक एलुगा एक्स1 और एलुगा एक्स1 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स पर कोई भी बयान नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि यह फोन किस प्राइस रेज में बाजार में उतारे जाएंगे। लिहाजा एलुगा एक्स1 और एलुगा एक्स1 प्रो की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व इनकी कीमत तथा उपलब्धता के लिए 4 अक्टूबर का इंतजार करना होगा।