लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, पूरे चार साल बाद पर्दे पर आने से पहले फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें Pathaan OTT Release Date और ओटीटी डील के बारे में जानकारी दी गई है। bollywoodlife की खबर के अनुसार पठान 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है।
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में हाई कोर्ट ने यशराज फिल्म्स को पठान की ओटीटी रिलीज के लिए कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं, जहां इसकी ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी सामने आई है। वहीं, फिल्म के मेकर्स को री-सर्टिफिकेशन के लिए इसे सीबीएफसी को फिर से सबमिट करना होगा। साथ ही आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ को पहले ही सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा अप्रूव किया किया जा चुका है। इसे भी पढ़ें: कौन सी फिल्में चल रही हैं : यहां देखें पूरी लिस्ट
यहां देखें पठान का ट्रेलर
इस दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी पठान
बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पठान के मेकर्स 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड से कहा है कि वह 10 मार्च तक फैसला किया जाए। हालांकि सिनेमाहॉल में रिलीज पर कोर्ट ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज में बस 9 दिन बाकी रह गए हैं। फिल्म बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसे भी पढ़ें: Farzi Trailer हुआ आउट, 10 फरवरी को इस OTT पर रिलीज होगी रोमांच और थ्रिलर से भरपूर यह देसी Money Heist
बॉलिवुड के बादशाह Shah Rukh Khan और Deepika Padukone के अलावा John Abraham अहम रोल में दिखाई देंगे। पठान को हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म के इस गाने पर हुआ था विवाद
4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर काफी विवाद था। फिल्म के गाने को लेकर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेताओं से लेकर अभिनेता तक कई संगठनों ने इसका विरोध किया है।