10 करोड़ फोन में डाउनलोड हुआ पेटीएम, बना देश का सबसे बड़ा पेमेंट ऐप

देश में नोटबंदी को तकरीबन 15 माह होने वाले है। इस 1 साल के समय में देश का डिजिटाइज़ेशन भी बड़ी तेजी से हुआ है। नोटबंदी के ठीक बाद देश में डिजीटल वॉलेट और पेमेंट ऐप्स के यूज़ में भी तेजी आंकी गई। इस ऐप्स में ‘पेटीएम ऐप’ को यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा भरोसेमंंद माना गया और आज देश में मौजूद सरकारी और निजी पेमेंट ऐप्स को पीछे छोड़ते हुए पेटीएम के 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड पूरे हो चुके हैं।

पेटीएम ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि दिसंबर 2017 के दूसरे हफ्तें में पेटीएम ने 100 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया है। यह 100 मिलियन डाउनलोड सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर आंके गए हैं जो एंडरॉयड स्मार्टफोन्स पर हुए है। आईफोन के डाउनलोड्स को इस आंकड़े से अलग रखा गया है। गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ का आकंड़ा छूने के साथ ही पेटीएम भारत की पहली पेमेंट ऐप बन गई है जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए है।

paytm-street-1

गौरतलब है कि पेटीएम भारत में पेटीएम मॉल और पेटीएम बैंक की सुविधाएं भी शुरू कर चुकी है। इस प्लेटफार्म पर मोबाईल रिचार्ज व मूवी टिकट बुकिंग से लेकर ट्रैन व फ्लाईट टिकट, मैट्रो कार्ड रिचार्ज इत्यादि की सुविधा भी देता है। वहीं पेटीएम मॉल पर अमेज़न व फ्लिपकार्ट की तरह शॉपिंग साइट की सभी सुविधाएं मौजूद है। पेटीएम समय समय पर शॉपिंग फेस्टिवल और आॅफर्स का आयोजन करता रहता है।

सिर्फ 499 रुपये में बीएसएनएल दे रहा है देश का सबसे सस्ता मोबाईल फोन, 365 दिनों का प्लान मुफ्त

आपको बता दें कि पेटीएम एक इंडियन पेमेंट ऐप है​ जिसके मालिक विजय शेखर है। पेटीएम का हैडक्वाटर एनसीआर में है। आज विश्व की बड़ी कंपनियां सॉफ्टबैंक, एसएआईएफ पार्टनर, अलीबाबा ग्रुप और आॅन्ट फाइनेनशियल पेटीएम से बतौर इनवेस्टर जुड़ी हुई है।