E-Waste Sale: आज लगभग हर घर में बड़ी संख्या में बेकार इलेक्ट्रॉनिक आइटम यानी ई-कचरा पड़ा हुआ है और अकसर हम इसे अनदेखा कर अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। यादी आप पर्यावरण को बचाने के साथ ही कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो नगर निगम ने महानगर में पहली बार इलेक्ट्रिक कचरा (E-Waste) खरीदने की व्यवस्था की है। हालांकि, यह फिलहाल गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Nagar Nigam) की पहला है। निगम ने दो कंपनियों ई-कचरा कलेक्ट कर उसके बदले पैसे देने का काम सौंपा है। वहीं, निगम ने कचरे के दाम तय कर दिए हैं। आइए आगे जानते हैं कि कौनसी कंपनियां यह काम कर रही हैं और किस आइटम का आपको कितना पैसा मिलेगा।
ई-कचरा बेचने के लिए इनसे करें संपर्क
Ghaziabad Nagar Nigam इलेक्ट्रॉनिक कचरा लेने वाली दोनों कंपनियों से ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है। आपको सिर्फ Attero recycling Pvt Ltd और rollz India waste management की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए नंबर पर कॉल करना है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी आपके घर आएंगे और ई-कचरा ले जाएंगे।
कबाड़ टीवी से लेकर बेकार एसी का मिलेगा ये दाम
आइए आपको बताते हैं घर में पड़े खराब Electronic समान के कितने पैसे आपके मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खराब व पुराने टीवी (ब्लैक एंड व्हाइट) के 60 रुपये, कलर टीवी के 250 रुपये, एसी डेढ़ टन के 2400 रुपये, एसी एक टन के 2000 रुपये, एलसीडी / एलईडी के 400 रुपये, डेस्कटॉप के 650 रुपये, स्मार्टफोन के 120 रुपये, फीचर फोन के 60 रुपये, प्रिंटर, माउस व की बोर्ड के 20 रुपये, लैपटॉप के 800 रुपये, रेफ्रिजरेटर 100 लीटर तक के 600 रुपये, रेफ्रीजरेटर 350 से अधिक के 800 रुपये और माइक्रोवेव के 150 रुपये मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रकार ई-कचरा सेल होने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। वहीं, पुराने इलेक्ट्रॉनिक समान में आग लगने की घटना कम होंगी। वहीं, इससे निगम को पांच फीसदी रकम मिलेगी।