भारतीय मोबाइल बाजार तेजी से तरक्की कर रहा है। यहां मार्केट में सिर्फ स्मार्टफोंस ही नहीं बल्कि फीचर्स फोंस की डिमांड भी काफी है। इसी डिमांड को देखते हुए आज इंडियन मार्केट में फिलिप्स ब्रांड के तीन नए फीचर्स फोन अनाउंस किए गए हैं जिन्होंने ‘ई’ सीरीज़ में एंट्री ली है। ये सस्ते मोबाइल फोन Philips Xenium E209, Philips Xenium E125 और Philips E102A नाम के साथ लॉन्च हुए हैं जिनकी शुरूआती कीमत सिर्फ 1,399 रुपये है। JioPhone को टक्कर देने आए इन feature phones में क्या है खास चलिए जानते हैं।
Philips Xenium E125
यह मोबाइल फोन 1.77 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसमें कंपनी ने MT6261M SoC के साथ बाजार में उतारा है। यह फिलिप्स मोबाइल डुअल सिम सपोर्ट करता है। Philips Xenium E125 में QVGA कैमरा दिया गया है तथा साथ ही प्री-इंस्टाल्ड गेम और म्यूज़िक प्लेयर भी मौजूद है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फीचर फोन में ब्लूटूथ 3.0 के साथ ही पावर बैकअप के लिए 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 1500 घंटे यानि 62 दिन तक का स्टैंडबॉय देने में सक्षम है। Philips Xenium E125 का दाम 2,099 रुपये है।
Philips Xenium E209
यह फीचर फोन 2.4 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करता है जिनमें टी9 कीपैड दी गई है। मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी वाला यह फोन 108db लाउड स्पीकर सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए Philips Xenium E209 में वायरलेस एफएम के साथ म्यूज़िक प्लेयर भी दिया गया है। मीडिया फाइल्स के लिए फोन में एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है तथा साथ ही ब्लूटूथ 3.0 सपोर्ट भी मौजूद है। टॉर्च लाइड के साथ ही पावर बैकअप के लिए यह फोन 1,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Philips Xenium E209 की कीमत 2,999 रुपये है।
Philips E102A
फिलिप्स का यह फीचर फोन 128 x 160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 1.77 इंच की टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी वीजीए कैमरा दिया गया है। जीपीआरएस, म्यूज़िक प्लेयर और वायरलेस एफएम से लैस Philips E102A में भी माइक्रो एसडी कार्ड का यूज़ किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन ब्लूटूथ 2.1 टेक्नोलॉजी से लैस है तथा डुअल सिम सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 1,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Philips E102A को 1,399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
फोन निर्माता को ये बात समझनी चाहिए कि jio phone की मांग इसलिए नही है क्योंकि वह सस्ता है और ढेर सारे फीचर्स देता है, बल्कि इसलिए है क्योंकि सिर्फ jio phone में ही jio sim काम करता है और 75 रूपए में 28 दिनों तक असीमित टॉकटाइम देता है। Jio sim के बिना jio phone की कोई वैल्यू नही है।