7 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ Moto E13, Realme-Redmi को मिली सीधी टक्कर

Updated Story..

Highlights
  • Moto E13 इंडिया में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हो चुका है।
  • फोन में रिलायंस जियो सिम यूज़ करने पर 2,700 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा।
  • एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम दे सकती है।

Moto E13 इंडिया में लॉन्च हो चुका है। यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में आया है जिसकी कीमत 6,999 रुपये के शुरू होती है। इस फोन में 13MP camera, 4GB RAM, Unisoc T606 प्रोसेसर और 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स मिलती है जो लो बजट वाले रियलमी मोबाइल और रेडमी फोंस को चुनौती देता है। आगे आप मोटो ई13 फोन की कीमत, सेल, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

entry level smartphone Motorola Moto E13 launched check price and specifications

Moto E13 Price

  • 2GB RAM + 64GB Storage – 6,999 रुपये
  • 4GB RAM + 64GB Storage – 7,999 रुपये
  • मोटो ई13 के बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। Jio Lock Offer के तहत रिलायंस जियो सिम यूजर्स को 700 रुपये के रिफंड के साथ ही 2,000 रुपये के 40 कैशबैक वाउचर भी दिए जा रहे हैं। Moto E13 की सेल कल 15 फरवरी से शुरू हो गई है जिसे Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: धूप में रंग बदलने वाला Vivo Y100 इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें मिलती है 16GB RAM की ताकत

    Moto E13 Specifications

  • 6.5” HD+ display
  • 13MP rear camera
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • Unisoc T606 processor
  • 10W 5,000mAh battery
  • मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ ​डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई और नाईट लाईट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    low budget smartphone moto e13 launched in india check specifications price sale offers

    Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने 64बिट Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में LPDDR4x RAM तकनीक दी गई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

    low budget smartphone moto e13 launched in india check specifications price sale offers

    फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।

    phone under 7000 in india moto e13

    Moto E13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन को आईपी52 रेटिड बनाया है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। इस मोटोरोला मोबाइल में मल्टी डायमेशनल डॉल्बी साउंड, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

    Key Specs

    Moto E13
    Unisoc T606 | 2 GBProcessor
    6.5 inches (16.51 cm) Display
    13 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs
    Moto E13 Price
    Rs. 6,999
    Go To Store
    Rs. 7,999
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    POCO C55 Rs. 8,999
    73%
    Moto E32s Rs. 7,545
    70%
    realme C30 Rs. 5,549
    68%
    See All Competitors

    LEAVE A REPLY