Updated Story..
Moto E13 Price
मोटो ई13 के बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जो 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। Jio Lock Offer के तहत रिलायंस जियो सिम यूजर्स को 700 रुपये के रिफंड के साथ ही 2,000 रुपये के 40 कैशबैक वाउचर भी दिए जा रहे हैं। Moto E13 की सेल कल 15 फरवरी से शुरू हो गई है जिसे Cosmic Black, Aurora Green और Creamy White कलर में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: धूप में रंग बदलने वाला Vivo Y100 इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें मिलती है 16GB RAM की ताकत
Moto E13 Specifications
मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई और नाईट लाईट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने 64बिट Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में LPDDR4x RAM तकनीक दी गई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।
Moto E13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन को आईपी52 रेटिड बनाया है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। इस मोटोरोला मोबाइल में मल्टी डायमेशनल डॉल्बी साउंड, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।