Phone Under 7000: सस्ते स्मार्टफोंस की बात आती है तो भारत में हजारों ऐसे मोबाइल यूजर हैं जो कम से कम कीमत पर अच्छे फीचर्स व क्वॉलिटी वाले एंड्रॉयड फोन खरीदना चाहते हैं। Realme, Redmi, Infinix और Tecno जैसे ब्रांड लो बजट सेग्मेंट में कई प्रोडक्ट लाए हैं। अब इसी लिस्ट में POCO का नाम भी जुड़ गया है। आज इंडिया में POCO C50 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसी प्राइस के साथ Redmi A1 भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी किसी 7 हजार से सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आगे हमनें पोको सी50 और रेडमी ए1 की कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।
POCO C50 vs Redmi A1
प्राइस और ऑफर
पोको सी50 इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में आया है। फोन के 2GB RAM + 32GB Storage वेरिएंट को 6,499 रुपये तथा 3GB RAM + 32GB Storage वेरिएंट को 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया है। शुरूआती सेल में फोन पर 250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसे सिर्फ 6,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। POCO C50 की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 10 जनवरी से शुरू होगी और यह फोन Royal Blue तथा Country Green कलर में उपलब्ध होगा।
रेडमी ए1 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2GB RAM + 32GB Storage के साथ मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन की कीमत भी 6,499 रुपये है तथा इसे कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल फोन Light Blue, Light Green और Black कलर में उपलब्ध है। बता दें कि इस वक्त फ्लिपकार्ट पर ऑफर के तहत Redmi A1 सिर्फ 6,199 रुपये में बिक रहा है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
पोको सी50 और रेडमी ए1 स्मार्टफोन 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। दोनों में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के साईड किनारे जहां नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन रियर लैदर टेक्चर्ड डिजाईन सपोर्ट करते हैं।
रेडमी मोबाइल और पोको फोन दोनों Android 12 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुए हैं। एंड्रॉयड ‘गो’ होने के चलते इनमें गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है, ये ऐप्लीकेशन्स कम रैम पर भी स्मूथ रन कर लेती हैं तथा इंटरनेट बैटरी की खपत भी कम करती हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन पावरवीआर जीपीये सपोर्ट करते हैं।
फोटोग्राफी के मामले में POCO C50 और Redmi A1 दोनों स्मार्टफोन एक जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनके रियर कैमरा में प्राइमरी सेंसर जहां एफ/2.0 अपर्चर वाला दिया गया है वहीं सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है तो बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी प्रदान करने की क्षमता रखता है।
दोनों ही मोबाइल फोंस में डुअल सिम कार्ड लगाई जा सकती है, यानी दो अलग अलग नंबर एक साथ चलाए जा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए ये स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इनमें यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि POCO C50 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है जबकि Redmi A1 में यह नहीं मिलता है।