[Exclusive] 8 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च होगा 6,000एमएएच बैटरी वाला यह itel स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Highlights
  • itel कंपनी 6,000mAh battery वाला नया फोन ला आ रही है।
  • यह स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • इस आईटेल फोन में 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले मौजूद रहेगी।

आईटेल ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना एंट्री लेवल डिवाईस itel A60 पेश किया है जो सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं अब 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर हाथ लगी है कि यह कंपनी अपने एक और सस्ते मोबाइल फोन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है जो पावरफुल 6,000mAh battery से लैस होगा। वहीं सबसे बड़ी बात है कि यह आईटेल मोबाइल 8,000 रुपये से कम कीमत पर भारत में लॉन्च होगा।

आईटेल कंपनी 8 हजार से भी कम बजट में नया फोन लेकर आने वाली है। इस फोन में 6,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम होगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नए आईटेल फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जाएगा। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार यह लो बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच की लार्ज डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जो एचडी+ रेज्ल्यूशन वाली होगी। फोटो में देखा जा सकता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

itel A60

  • 6.6″ HD+ Display
  • 5,000mAh Battery
  • SC9832E Chipset
  • 8MP Dual Rear Camera
  • Android 12 Go edition
  • 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ आईटेल ए60 स्मार्टफोन 6.6 इंच की लार्ज एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच आईपीएस डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है और 2.5डी कर्व्ड ऐज़ ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ Dawn Blue, Vert Menthe और Sapphire black कलर में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक दोनों फीचर्स मिलते हैं।

    itel-a60-launch

    itel A60 एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है जो SC9832E चिपसेट पर काम करता है। फोन में 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। आईटेल ए60 के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 750 घंटे का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखती है।

    itel-mobile

    हाल ही में सामने आई काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि आईटेल ब्रांड उन मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जो पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये वो यूजर्स हैं जो 8,000 के सेग्मेंट में अपना पहला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है। यानी एंट्री लेवल स्मार्टफोंस की कैटेगरी में आईटेक ब्रांड लोकप्रिय हो रहा है। लगे हाथ बता दें कि हाल ही में आईटेल ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अपना ब्रांड एम्डेबडर बनाया है।

    LEAVE A REPLY