5G के बाद 6G की तैयारी में लगा भारत, पीएम मोदी ने जारी किया विजन डॉक्युमेंट

6g internet speed 100 times faster than 5g network
Highlights

  • पीएम मोदी ने 6जी विजन डॉक्युमेंट जारी किया।
  • पीएम मोदी ने 6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया है।
  • देश में तेजी के साथ 5G का विस्तार किया जा रहा है।

इंडिया में अभी सभी के पास 5जी नहीं पहुंच पाया हो, लेकिन देश ने अभी से 6जी की तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारत 6G विजन डॉक्युमेंट जारी किया। पीएम ने 6G टेस्ट बेड और ‘कॉल बिफोर यु डिग)’ (CBuD) ऐप को भी लॉन्च किया है। इतना ही नहीं पीएम ने बुधवार को भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट की घोषणा की और 6जी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) टेस्ट बेड लॉन्च किया।

उन्होंने कहा कि भारत 5जी की ताकत से पूरी दुनिया की कार्य संस्कृति को बदलने के लिए कई देशों के साथ काम कर रहा है। साथ ही पीएम ने आगे कहा ये 100 नई लैब भारत की अनूठी जरूरतों के हिसाब से 5जी एप्लिकेशन विकसित करने में मदद करेंगी। वहीं, 5जी स्मार्ट क्लासरूम हो, खेती हो, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम हो या हेल्थकेयर एप्लिकेशन, भारत हर दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

6G के क्षेत्र में Jio की जबरदस्त छलांग

गौरतलब है कि Reliance Jio और University of Oulu के बीच हाल ही में बड़ी साझेदारी हुई थी। इस समझौते के तहत ये दोनों संगठन अब 6जी टेक्नोलॉजी की राह में संयुक्त तौर पर रिचर्स करेंगे और 6G technology standardisation के लिए मिलकर काम करेंगे। कंपनी का मानना है कि इस कलैबरेशन से न डिजीटल अवसरों की खोज की जाएगी बल्कि साथ ही मौजूदा 5जी टेक्नोलॉजी को और भी उन्नत बनाया जाएगा।

क्या होगी 6G की ताकत

6G में इंटरनेट की स्पीड बहुत ही ज्यादा होगी और बड़ी-बड़ी वीडियोज पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगी, तो बता दें कि यह सब तो होगा लेकिन 6जी सिर्फ तेज इंटरनेट ही नहीं बल्कि इससे बहुत ही ज्यादा व्यापक तकनीक लेकर आएगा। वहीं, 6G सिर्फ मोबाइल फोंस को नहीं बल्कि आम ज़िंदगी को एडवांस और फास्ट बनाएगा। 6जी में virtual reality (VR) और augmented reality (AR) का नया रूप देखने को मिलेगा जो नॉमर्ल दिनचर्या को अहम हिस्सा बनकर सामने आएगा।

5G से बहुत तेजी होगी 6G की स्पीड

बता दें कि चीन ने कुछ समय पहले दावा किया था कि उसने जिस 6जी टेक्नोलॉजी पर काम किया है वह मौजूदा 5जी की तुलना में 100 गुणा अधिक फास्ट है। रिसर्चर्स की मानें तो उनके द्वारा एक कंपाउड में स्थापित की गई एक्सपेरिमेंटल वायरलेस कम्युनिकेशन लाइन एक साथ 10000 से भी ज्यादा हाई डेफिनिशन यानी HD वीडियो स्ट्रीम करने की क्षमता रखती है। मौजूदा 4जी नेटवर्क की बात करें तो इस तकनीक पर एक बार में 4 से 5 एचडी वीडियो ही बिना बफरिंग के एक साथ लाईव स्ट्रीम कर पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here