Xiaomi सब-ब्रांड के रूप में टेक मार्केट में एंट्री लेने वाले POCO ने भी भारतीय बाजार में बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है जो Realme के साथ ही OPPO और Vivo को भी चुनौती पेश करता है। पोको से जुड़ी नई खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन POCO C50 पर काम कर रही है जिसे बेहद जल्द टेक मंच पर उतारा जा सकता है। पोको सी50 गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाईस लिस्ट में स्पॉट किया गया है जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि POCO C50 India Launch जल्दी ही सामने आ सकता है।
POCO C50 को गूगल प्ले लिस्टिंग में 220733SPI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे snow कोडनेम दिया गया है। मॉडल नंबर में मौजूद ‘आई’ को इंडियन वेरिएंट बताया जा रहा है। पोको ने हालांकि अपने इस नए स्मार्टफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन टेक जगत में चर्चा है कि यह पोको सी50 के रूप में लॉन्च होगा जिसकी कीमत भी कम ही होगी। फोन की स्पेसिफिकेशन्स क्या हो सकती है यह डिटेल सामने आने में भी थोड़ा वक्त लग सकता है। यहां आपको याद दिला दें कि पोको ने अपने POCO C40 स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च नहीं किया था।
POCO C40 की स्पेसिफिकेशन्स
Poco C40 स्मार्टफोन में 6.71-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 1560 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 400 निट्स है। पोको के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसके साथ ही डिस्प्ले Corning Gorilla Glass की प्रोटेक्शन के साथ आती है। Poco C40 स्मार्टफोन को वियतनाम में JLQ JR10 SoC के साथ पेश किया गया था जो Android 11 आधारित MIUI पर रन करता है।
Poco C40 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट स्नाइपर दिया गया है। यह भी पढ़ें: 10 हजार के बजट में लॉन्च हुआ नया ओपो मोबाइल OPPO A17k, मिलेगी 5,000mAh बैटरी और 7GB RAM की पावर
कनेक्विटिवी ऑप्शन की बात करें तो फोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G, डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.0, GNSS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और रियर माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Poco C40 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।