Poco C50 की कीमत, कलर और उपलब्धता
Poco C50 स्मार्टफोन का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 7,299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। पोको का यह पोन कॉन्ट्री ग्रीन और रोयल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
पोको के इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 जनवरी से Flipkart पर उपलब्ध होगी। पोको के इस स्मार्टफोन को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से EMI ऑप्शन पर क्लिक किया जा सकता है। Poco इस फोन पर एक साल की वारंटी और बॉक्स एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी ऑफ़र कर रहा है। यह भी पढ़ें : BGMI 2.4 Update Release Date – क्या पबजी मोबाइल की तरह BGMI को भी मिलेगा 2.4 अपडेट, यहां जानें सबकुछ
Poco C50 स्पेसिफिकेशन्स
Poco C50 स्मार्टफोन Redmi A1+ का रिब्रांड वर्जन है। पोको के इस फोन में 6.52-इंच का वाटरड्रॉप नॉच पैनल दिया गया है। इस फोन का रेजलूशन HD+ और रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है।
पोको के इस फोन के बैक पैनल की बात करें तो इसमें लेदर फिनिश पैनल दिया गया है जो बेहतर ग्रिप देता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसके साथ सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। पोको के इस पोन का रियर और फ्रंट कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है।
Poco C50 स्मार्टफोन को MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 3GB तक रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है, जिससे 512GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 6,999 रुपये में भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन, चाइनीज ब्रांड का होगा डब्बा गोल
पोको के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग दिया गया है। पोको का यह फोन Android 12 Go Edition पर रन करता है। इस फोन में चार्जिंग और कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G, Wi-FI, Bluetooth 5.0, और GPS दिया गया है।