Poco C50 Vs Lava X3 : पोको ने एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट में कुछ दिनों पहले ही Poco C50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। पोको का यह स्मार्टफ़ोन 6499 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लॉन्च किया गया है। पोको के इस स्मार्टफ़ोन की मार्केट में सीधी टक्कर रेडमी, रियलमी और लावा के एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन के साथ होनी है। चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड पोको के इस स्मार्टफ़ोन की सीधी टक्कर भारतीय फ़ोन कंपनी लावा के Lava X3 से होनी है। आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफ़ोन (Poco C50 Vs Lava X3) में से कौन सा फ़ोन बेस्ट है इसके बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Poco C50 Vs Lava X3 : क़ीमत
Poco C50 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Poco C50 का पहला वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 6499 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 7,299 रुपये की क़ीमत में लॉन्च किया गया है। बात करें Lava X3 स्मार्टफ़ोन की तो यह सिर्फ़ एक वेरिएंट में आता है। इस फ़ोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की क़ीमत 6,999 रुपये है।
- Poco C50 – 2GB+32GB वेरिएंट : 6499 रुपये
- Poco C50 – 3GB+32GB वेरिएंट : 7299 रुपये
- Lava X3 – 3GB+32GB वेरिएंट : 6,999 रुपये
Poco C50 Vs Lava X3 : स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
डिस्प्ले
सबसे पहले बात करते हैं Poco C50 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आसपेक्ट रेस्यो 20:9 हैं। वहीं डिस्प्ल में सेल्फ़ी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। वहीं बात करें Lava X3 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें भी 6.52 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। इस फ़ोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है।
कैमरा
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Poco C50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप का सेकेंडरी कैमरा 0.8MP डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फ़ोन में डुअल LED फ्लैश दिया गया है। वहीं बात करें अगर सेल्फी कैमरा की तो फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।
Lava X3 स्मार्टफ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 8 MP और सेकेंडरी कैमरा QVGA है। इस फ़ोन में सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
चिपसेट
अब बात करेंगे दोनों स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर के बारे, शाओमी के सब-ब्रांड पोको के एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन Poco C50 में Mediatek का Helio A22 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में दिए चिपसेट में क्वाड कोर Cortex-A53 सीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए फ़ोन में PowerVR GE8320 का सपोर्ट दिया गया है। वहीं बात करें लावा के फ़ोन की तो इसमें भी Mediatek का Helio A22 चिपसेट और ग्राफ़िक्स के लिए PowerVR GE8320 दिया गया है। यह भी पढ़ें : 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ Poco C50, Realme को मिलेगी कड़ी टककर
बैटरी
बैटरी की बात करें तो Poco C50 स्मार्टफोन में 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसके साथ ही चार्जिंग के लिए 10W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं बात करें Lava X3 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W का वायर्ड चार्जर साथ में मिलता है। यह भी पढ़ें : 6,999 रुपये में भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन, चाइनीज ब्रांड का होगा डब्बा गोल
कनेक्विटी और सिक्योरिटी
Poco और लावा के एंट्री लेवल दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सिम 4G का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन में Wi-Fi, Bluetooth, GPS, FM रेडिया और USB Type C का सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।