POCO C55 आ रहा है इंडिया, जानें किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा लॉन्च

Highlights
  • POCO C55 इंडिया लॉन्च को कंपनी ने ऑफिशियली टीज़ कर दिया है।
  • यह फोन चीन में बिक रहे Redmi 12C का रिब्रांडिड वर्ज़न होगा।
  • पोको सी55 में 50MP Camera और MediaTek Helio G85 दिया जा सकता है।

पोको को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘सी’ सीरीज़ के तहत नया मोबाइल फोन लेकर आएगी जो पोको सी55 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं आज पोको इंडिया ने स्वयं ही इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने टीज़ कर दिया है कि वह भारत में POCO C55 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में 50MP Camera, MediaTek Helio G85 और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकती है।

पोको इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है कि कंपनी भारत में POCO C55 लॉन्च करने वाली है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी तक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में पोको सी55 देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फोन की बाकी सभी डिटेल्स भी अभी पर्दे में ही है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह पोको फोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi 12C का रिब्रांडिड वर्ज़न होगा।

POCO C55

  • 50MP Camera
  • 6.71″ HD+ Display
  • MediaTek Helio G85
  • 6GB RAM + 128GB Storage
  • 10W 5,000mAh Battery
  • पोको सी55 अगर वाकई में चाइना में बिक रहे रेडमी 12सी का ही रिब्रांडिड बनकर आता है तो इसमें क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दी जाएंगी उनका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है। Redmi 12C 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाला मीडियाटेक हीलियो जी85 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है और यही चिपसेट पोको सी55 में भी देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: 7299 में लॉन्च होगा 6,000mAh बैटरी और 7GB RAM की ताकत वाला Infinix Smart 7, 22 को होगी इंडिया में एंट्री

    फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    POCO C55 to launch in india as Rebranded Redmi 12C specifications revealed

    रेडमी 12सी चीन में 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस स्क्रीन पर 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह फोन एंडरॉयड आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। चीन में यह फोन 4जीबी + 64जीबी और 6जीबी + 128 जीबी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है और यहीं मॉडल इंडिया में आ सकते हैं।

    LEAVE A REPLY