चीन में लॉन्च हुए Redmi मोबाइल POCO फोन बनकर आ रहे हैं भारत! X5 Pro के बाद अब POCO C55 की आई खबर

Highlights
  • POCO C55 इंडिया में जल्द लॉन्च हो सकता है।
  • यह स्मार्टफोन चीन में बिक रहे Redmi 12C का रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है।
  • कंपनी POCO X5 Pro 5G को भी भारत में लाने की तैयारी कर रही है।

पोको से जुड़ी जानकारी कल ही आई थी कि कंपनी चीन में बिक रहे Redmi Note 12 Pro Speed Edition को इंडिया में POCO X5 Pro 5G नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं अब इस ब्रांड की एक और खबर सामने आ रही है कि चीन में लॉन्च हुआ Redmi 12C स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में POCO C55 से रुप में उतारा जा सकता है। कंपनी ने हालांकि इन फोंस के नाम व लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन प्रथम दृष्टया यही माना जा रहा है कि चीन में जो फोन रेडमी ब्रांड के तहत उतारे गए हैं उन्हें ही पोको ब्रांड के तहत भारत लाया जा रहा है।

Show Full Article

50MP Camera Phone Redmi 12C Launched know price and specifications

POCO C55 इंडिया लॉन्च

पोकोफोन लॉन्च से जुड़ी यह बड़ी जानकारी विदेशी टिपस्टर कैस्पर ने शेयर की है। इनके मुताबिक POCO C55 स्मार्टफोन Redmi 12C का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। यह रेडमी मोबाइल हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था जो अब पोको सी55 के रुप में ग्लोबल मार्केट में एंट्री लेगा। इससे पहले टिपस्टर योगेश बरार ने दावा किया था कि Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन को ही भारत में POCO X5 Pro के रुप में लाया जाएगा और यह फोन इसी महीने जनवरी 2023 के अंत तक इंडिया में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें – Realme 10 4G: नए पैकेट में बासी खाना! क्या कंपनी ने कई महीने पुराना प्रोसेसर देकर यूजर्स को बहलाया?

POCO C55 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.71 इंच डिस्प्ले
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50एमपी डुअल कैमरा
  • 10वॉट 5,000एमएएच बैटरी

ध्यान रहे कि पोको कंपनी की ओर से अभी तक सी55 स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में अभी हम रेडमी 12सी स्मार्टफोन में मौजूद स्पे​सिफिकेशन्स को ही पोको सी55 में दिए जाने का अनुमान लगा रहे हैं। यह रेडमी फोन चीन में 1650 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.71 इंच एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन 500निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 68.76×76.41×8.77एमएम और 192ग्राम है।

50MP Camera Phone Redmi 12C Launched know price and specifications

Redmi 12C एंडरॉयड ओएस आधारित मीयूआई 13 पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली-जी52 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जीबी LPDDR4X RAM और 256जीबी eMMC 5.1 ROM सपोर्ट करता है।

POCO C55 to launch in india as Rebranded Redmi 12C specifications revealed

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 12सी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया गया है।

Key Specs

POCO X5 Pro
Qualcomm Snapdragon 778G | 6 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
108 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
POCO X5 Pro Price
Rs. 22,999
Go To Store
Rs. 25,349
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

POCO X5 Pro Video

LEAVE A REPLY