शाओमी ने पिछले साल भारत में अपने सब-ब्रांड ‘पोको’ को पेश करते हुए इंडियन स्मार्टफोन बाजार में बड़ा दांव चला था। पोको इंडिया ने देश में अपना पहला स्मार्टफोन पोको एफ1 के रूप में पेश किया था जिसने बाजार में एंट्री करने के साथ ही टेक लवर्स के एक बड़े ग्रुप को अपनी ओर आर्कषित किया था। पोको एफ1 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर पेश किया गया था जो क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट है। पोको एफ1 जहां हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था, वहीं अब खबर आ रही है कि पोको ब्रांड सस्ते स्मार्टफोंस पर भी हाथ आजमाने की तैयारी में है। और इसी के तहत पोको एफ1 लाइट नाम से नया स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है।
पोको एफ1 लाइट आया सामने
पोको एफ1 लाइट को दरअसल चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच ने इस फोन को कोई मॉडल नंबर नहीं दिया है बल्कि सीधे शाओमी पोको एफ1 लाइट लिखा है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग कल शाम यानि 14 मार्च की है। जैसा कि नाम से ही साफ हो जाता है पोको का यह आगामी स्मार्टफोन पोको एफ1 का लाइट वर्ज़न होगा, जो न सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स में पोको एफ1 की तुलना में हल्का होगा वहीं कीमत के मामले में भी फोन काफी सस्ता होने वाला है। यह भी पढ़ें : शाओमी ला रहा भारत में सबसे सस्ता फोन, 4,000 भी हो सकती है कीमत
पोको एफ1 लाइट स्पेसिफिकेशन्स
गीकबेंच पर पोको एफ1 लाइट की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार पोको एफ1 लाइट को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा। वहीं गीकबेंच की लिस्टिंग में पता चला है कि पोको एफ1 लाइट को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि शाओमी द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 7 में भी यही चिपसेट दिया गया है।
पोको एफ1 लाइट को गीकबेंच पर 4जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। ध्यान रहे बाजार में मौजूद पोको एफ1 का भी एक वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी पर रन करता है। लेकिन एफ1 के इस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है जो इसे पोको एफ1 लाइट में मौजूद स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट की तुलना में बेहद पावरफुल बनाता है। लिस्टिंग में पोको एफ1 लाइट में 1.69गीगाहर्ट्ज़ की बेस फ्रीक्वेंसी के साथ ही आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी साफ हुई है।
गीकबेंच स्कोरिंग
गीकबेंच की लिस्टिंग में पोको एफ1 लाइट को सिंगल-कोर तथा मल्टी-कोर में स्कोर भी दिया गया है। इस फोन को सिंगल-कोर में जहां 1341 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में पोको एफ1 लाइट को 4830 स्कोर दिया गया है।
पोको एफ1 स्पेसिफिकेशन्स
पोको एफ1 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.18-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : वीवो ने तीन स्मार्टफोन वेरिएंट्स का प्राइज़ किया कम, आज से ही बिकेंगे सस्ते दामों पर
पोको एफ1 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए पोको एफ1 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
पोको एफ1 कीमत
पोको एफ1 के 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये तथा 8जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।