Xiaomi सब-ब्रांड के रूप में टेक मार्केट में एंट्री लेने के बाद POCO अब इंडिपेंडेंट ब्रांड बन चुका है। शाओमी के साथ रहते हुए साल 2018 में इस ब्रांड ने POCO F1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन इंडियन यूजर्स द्वारा इतना अधिक पसंद किया गया था कि आज भी लोग POCO F2 के बाजार में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस साल की शुरूआत में जब पोको ने घोषणा की कि वह अब शाओमी से अलग होकर अपने खुद के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, तब पोको फैन्स की उम्मीद जगी थी कि शायद अब POCO F2 आएगा। लेकिन कंपनी ने अपने डिवाईस को POCO X2 के रूप में लॉन्च किया। वहीं एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ है कि पोको शीघ्र ही इंडिया में POCO F2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
पोको इंडिया ने दरअसल अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें POCO F2 का नाम लिखा हुआ है। हालांकि यह पोस्ट किसी फोन के आने की जानकारी नहीं बल्कि कोरोन वायरस से बचने के उपायों की चेतावनी थी। POCO F2 के नाम से भीड़ इक्ट्ठा करते हुए कंपनी ने इस पोस्ट के जरिये लोगों में हाथ साफ रखने की जागरूकता फैलाई है। लेकिन इस पोस्ट के बाद टेक जगत में चर्चा है कि कंपनी यूं ही पोको एफ2 के नाम का यूज़ नहीं करेगी तथा जरूर यह ब्रांड जल्द ही भारत में POCO F2 के लॉन्च की भी घोषणा कर सकता है।
FYI. pic.twitter.com/XhX81BHioG
— POCO India (@IndiaPOCO) March 14, 2020
वहीं दूसरी ओर पोको इंडिया ने एक अन्य ट्वीट करते हुए स्मार्टफोन के तीच फीचर्स के आईकन्स दिखाए हैं। इस आइकन्स में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फास्ट चार्जिंग स्पीड और बड़ी बैटरी के चिन्ह शामिल है। कंपनी ने हालांकि इन आइकन्स को शेयर करने की वजह नहीं लिखी है और न ही इस ट्वीट में किसी फोन का नाम लिखा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये तीनों फीचर्स आने वाले स्मार्टफोन POCO F2 में देखने को मिल सकते हैं और ट्वीटर हैंडल पर बढ़ी इस हलचल का मतलब यह भी हो सकता है कि कंपनी जल्द ही पोको एफ2 से जुड़ी कोई घोषणा कर दे।
POCO X2
पोको एक्स2 की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
यह भी पढ़ें : 23 मार्च को लॉन्च होगा Xiaomi का नया फोन Redmi Note 9S
POCO X2 डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
3 icons, 3 features. Now's the time to take your guess & share answers with us.
RT if you get all of them right. pic.twitter.com/kVP1PE63Lz
— POCO India (@IndiaPOCO) March 15, 2020
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। POCO X2 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।