Xiaomi के साथ हिट होने के बाद POCO की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी तेजी से बढ़ी है। POCO F1 भारत में सुपरहिट रहा था, जिसके बाद भारतीय स्माटफोन यूजर्स इस ब्रांड के अन्य फोंस का भी इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि पोको भारत में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन POCO M2 Pro भी लॉन्च करेगी। वहीं आज कंपनी ने स्वयं आधिकारिक तौर पर पोको एम2 प्रो के इंडिया लॉन्च की डेट से पर्दा उठा दिया है।
POCO M2 Pro का खुलासा करते हुए कंपनी ने बता दिया है कि यह शानदार स्मार्टफोन आने वाली 7 जुलाई को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने एक ओर जहां मीडिया इस लॉन्च के लिए मीडिया इन्वाईट शेयर कर दिया है वहीं दूसरी ओर ब्रांड के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोन लॉन्च की जानकारी दे दी है। पोको एम2 प्रो आने वाली 7 जुलाई को भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा।
For all those who were on the edge of their seat. It's time to #FeelTheSurge with the #POCOM2Pro.
Arriving on July 7th @ 12 PM. RT if you want to know more: https://t.co/9qDfHgozXT pic.twitter.com/8omQqEHS0r
— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 1, 2020
पोको का यह आगामी स्मार्टफोन 7 जुलाई की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन के लॉन्च ईवेंट को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये प्रसारित करेगी। लॉन्च डेट के अलावा कंपनी की ओर से यह खुलासा भी कर दिया गया है कि POCO M2 Pro की सेल भारत में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही होगी। यह भी पढ़ें : 2,000 रुपये सस्ता हुआ OPPO का 6 कैमरे वाला फोन Reno 3 Pro
POCO M2 Pro के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लॉन्च इन्वाईट में फोन की फोटो जरूर सामने आई है। यहां फोन का बैक पैनल पर दिखाया गया है जिससे पता चला है कि पोको एम2 प्रो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। यह रियर कैमरा कैमरा सेटअप पैनल के बीच में स्क्वायर शेप में लगा होगा जिसके ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद रहेगी। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स के लिए 7 जुलाई का इंतजार करना होगा।
POCO X2
इंडिया में मौजूद पोको एक्स2 की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज स्टोरेज वेरिएंट को 17,499 रुपये की कीमत पर तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 रुपए की कीमत पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसी तरह फोन का सबसे बड़ा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। Exclusive: सामने आई Samsung Galaxy A01 Core की लाइव इमेज, ऐसा होगा इस सस्ते फोन का डिजाइन
POCO X2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।