Poco भारत में अपने ग्राहकों के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एम2 रीलोडेड को लॉन्च करने वाली है। इस नए वेरिएंट की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर पर दी है। वहीं, लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अलग से एक पेज तैयार कर दिया गया है जिसमें भी लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी सामने आ गई है। आपको बता दें कि केवल लॉन्च डेट ही नहीं, फ्लिपकार्ट पर बने पेज से हैंडसेट में मिलने वाले चिपसेट और साथ ही उपलब्धता के बारे में भी जानकारी मिली है। याद दिला दें कि कंपनी ने इंडिया में पोको एम2 को पिछले साल सितंबर में पेश किया था। आइए आगे जानते हैं कि अब इस फोन को रिलोडेड वर्जन कब लॉन्च होगा।
Poco M2 Reloaded लॉन्च डेट
बता दें कि पोको एम2 रीलोडेड स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए 21 अप्रैल 2021 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस फोन की लॉन्चिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी इसका इंतजाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करेगी। आप पोको के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर इस फोन की लाइव लॉन्चिंग देख पाएंगे।
Poco M3 Reloaded की उपलब्धता
वहीं, उपलब्धता की बात की जाए तो हैंडसेट की बिक्री ठीक इसी दिन यानी 21 अप्रैल दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। यह पहले ही साफ हो गया है कि फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। हालांकि, कीमत को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी का इंतजार इवेंट तक करना ही होगा। इसे भी पढ़ें: OPPO A74 5G का प्राइस होगा 20,000 रुपए से कम, Xiaomi-Realme और Vivo होंगे परेशान
Poco M3 Reloaded की स्पेसिफिकेशन्स
Poco M2 Reloaded स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G80 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बात की जानकारी फ्लिपकार्ट से सामने आई है। वहीं, लीक के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। burx, पोको एम2 रिलोडेड की कीमत 10 हजार रुपए से कम हो सकती है।
Poco M2 Reloaded का डिजाइन
फ्लिपकार्ट पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार POCO M2 Realoaded को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च करेगी, जिसके तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट होगा। इसके अलावा फोन के रियर पर वर्टिकल कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में कंपनी पोको एम2 की तरह ही क्वाड कैमरा सेटअप देगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi सस्ता फोन Redmi 10 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, 64 MP कैमरे वाले Redmi Note 10s की भी है तैयारी
Poco M2
POCO M2 की बात करें तो फोन को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। कीमत की बात करें तो पोको एम2 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।