पोको फैन्स की लंबे समय से मांग थी कि कंपनी को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 लॉन्च करना चाहिए। यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में तो पहले ही एंट्री ले चुका था, लेकिन भारत में लॉन्च का इंतजार था। पिछले दिनों ही कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि पोको एम3 स्मार्टफोन आने वाली 2 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं लॉन्च नजदीक आने से पहले कंपनी इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। आगे आप जानेंगे कि POCO M3 में क्या-क्या खास होने वाला है और फोन का लॉन्च ईवेंट किस तरह से किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
6 इंच डिसप्ले
POCO M3 स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जा रहा है। फोन स्क्रीन तीन साईड्स से जहां पूरी तरह बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन के डिसप्ले साईज़ की जानकारी नहीं दी है लेकिन अंर्तराष्ट्रीय मॉडल को 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। भारत में भी इसी स्क्रीन के आने की पूरी उम्मीद है।
6 जीबी रैम
पोको इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि इंडियन मार्केट में POCO M3 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। पोको एम3 एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा या दो, यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। यह भी पढ़ें : अपना फोन किसी को देने पर लगता है डर ? यह ट्रिक कर देगी काम आसान, आपकी मर्जी के बिना नहीं खुलेगी कोई भी ऐप
6,000एमएएच बैटरी
कंपनी ने पोको एम3 के लॉन्च से पहले यह जानकारी भी दे दी है कि यह स्मार्टफोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा वहीं साथ में बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसके 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जा सकता हैै।
48 मेगापिक्सल कैमरा
POCO M3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। कंपनी ने फोन लॉन्च से पहले ही बता दिया है कि इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। गौरतलब है कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुआ पोको एम3 मॉडल भी 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। हो सकता है कि भारत में लॉन्च होने वाले पोको एम3 में भी यही दोनों सेंसर दिए जाएं। यह भी पढ़ें : Xiaomi का बड़ा कारनामा, अब ‘हवा’ में चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई नई टेक्नॉलजी
लाईव स्ट्रीमिंग
POCO M3 स्मार्टफोन 2 फरवरी की दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह एक ऑनलाइन ईवेंट होगा जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। इसके साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी फोन का प्रोडक्ट पेज बनाया गया है और इस पेज पर भी पोको एम3 का लॉन्च ईवेंट प्रसारित होगा। लॉन्च के बाद POCO M3 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की कीमत और सेल डेट के लिए 2 फरवरी की दोपहर का इंतजार करना होगा।