इंडियन मोबाइल मार्केट में स्मार्टफोंस के दाम बढ़ाए जाने का सिलसला जारी है। Redmi और Realme के बाद कल जहां OPPO ने सस्ते फोन को महंगा किया था वहीं अब POCO ने भी अपने कम कीमत वाले मोबाइल फोन की कीमत में ईजाफा कर दिया है। पोको इंडिया ने अपने फैन्स को झटका देते हुए कंपनी के हिट मोबाइल फोन Poco M3 के प्राइस में बढ़ोतरी की है पिछले हफ्ते जहां फोन के 64GB Storage वेरिएंट्स की कीमत बढ़ी थी, वहीं अब फोन के सबसे बड़े 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस भी बढ़ गया है। प्राइस हाईक के बाद 6,000mAh Battery और 48MP Camera वाले इस फोन के लिए जेब कुछ ज्यादा खाली करनी पड़ेगी।
POCO M3 India Price
पोको एम3 इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। प्राइस हाईक के बाद 4GB RAM + 64GB Storage वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 10,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसी तरह फोन का 6GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट अब महंगा होने के बाद 11,999 रुपये में बिकेगा तथा पोको एम3 के सबसे बड़े 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये की रकम चुकानी होगी। नए दामों के साथ यह स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जहां इसे Cool Blue, Yellow और Power Black कलर में खरीदा जा सकता है।

POCO M3 की स्पेसिफिकेशन्स
पोको एम3 स्मार्टफोन को 6.53 इंच की बड़ी फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 11एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए POCO M3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 6,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।