POCO को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कंपनी इंडियन मार्केट में अपना नया और पहला 5G फोन POCO M3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हाल ही में BIS और FCC सर्टिफिकेशन साइट पर Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया था। वहीं, अब फोन Indonesia Telecom certification पर लिस्ट हुई है। आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में पोको ने अपने Poco M3 स्मार्टफोन को उतारा था और इस हैंडसेट को की कीमत 12 हजार रुपए के अंदर रखी गई थी। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर कंपनी पोको एम3 प्रो को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
POCO M3 Pro 5G
POCO M3 Pro को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर M2103K19PG के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा लिस्टिंग में फोन के नाम का जिक्र नहीं है। हालांकि, हम पहले से ही जानते हैं कि इसी मॉडल नंबर को कंपनी POCO M3 Pro 5G नाम के साथ पेश करेगी। पिछले हफ्ते हुए IMEI डेटाबेस पर लिस्टिंग पर इस बात की जानकारी सामने आई थी। इसे भी पढ़ें: खत्म होगा इंतजार! POCO F सीरीज भारत में जल्द देगी दस्तक, लॉन्च से लेकर कीमत तक कंपनी ने दिया हिंट
वहीं, अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की ओर देखें तो जानकारी मिली है कि Poco M3 Pro स्मार्टफोन Redmi Note 10 5G का ही रीब्रेंडेड वर्जन हो सकता है जिसे ग्लोबल मार्केट में हाल ही में समान मॉडल नंबर M2103K19G के साथ उतारा गया था। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
POCO M3 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
इससे पहले एफसीसी लिस्टिंग से संकेत मिले थे कि पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन को 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मीयूआई 12 और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, अगर ये अपकमिंग Poco फोन रेडमी नोट 10 5जी का रीब्रेंडेड वर्जन हुआ तो हम जानते हैं कि फोन में क्या फीचर्स होंगे।
फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, ब्राइटनेस 1100 निट्स और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन भारत में POCO M3 Pro के नाम से होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी स्पेसिफिकेशन्स
यह भारत में पोको का पहला मीडियाटेक चिपसेट वाला भी स्मार्टफोन हो सकता है। याद दिला दें कि Redmi Note 10 5G में MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी 57 एमसी2 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज से लैस है।