POCO के बारे में आज ही एक खबर आई थी जिसमें ब्रांड का एक स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। इस फोन को Xiaomi M2010J19CG मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था, जहां 4 जीबी रैम मैमोरी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ ही अन्य अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। वहीं अब पोको ब्रांड से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कंपनी आने वाली 24 नवंबर अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसे POCO M3 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
POCO M3 को कंपनी द्वारा ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया जाएगा। फोन लॉन्च की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि आने वाली 24 नवंबर को एक ऑनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन पोको एम3 टेक मार्केट में पेश किया जाएगा। पोको का यह ईवेंट यूरोप से प्रसारित होगा जिसे पूरी दुनिया में लाईव देखा जा सकेगा। फोन के लॉन्च ईवेंट का टाईम भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि का होगा। POCO M3 का यह लॉन्च ईवेंट कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।
I don’t know about you, but I truly miss the feeling of waiting for a new POCO to be revealed. 🙌
Introducing POCO M3, Our MOST ???? yet! 😏#POCOM3 Is #MoreThanYouExpect pic.twitter.com/pQKQoGbFSe— POCO (@POCOGlobal) November 17, 2020
POCO M सीरीज़
पोको एम सीरीज़ के तहत इंडिया में अभी तक दो फोन लॉन्च किए जा चुके हैं जिनके नाम POCO M2 और POCO M2 Pro है। ये दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। POCO M2 को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर तथा 6 जीबी + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन Blue, Black और Red कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
POCO M2 Pro को इंडिया में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है तथा फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यहां लगे हाथ आपको बता दें कि Xiaomi M2010J19CG मॉडल नंबर के साथ एक फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जिसे पोको फोन कहा जा रहा है। लिस्टिंग में फोन को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है जिसमें 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस फ्रिक्वेंसी वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट मौजूद है। गीकबेंच पर यह पोको फोन 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। फोन को सिंगल-कोर में 299 स्कोर और मल्टी-कोर में 1252 स्कोर प्राप्त हुआ है। बहरहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन POCO M3 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।
Sir aap bahut hi achi jankari dete hai aap aise hi hme jankari dete rhiyega.