Xiaomi के सब-ब्रांड के रूप में POCO ने भारत में काफी प्रसिद्धि पाई है। ब्रांड के POCO F1 स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया था जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस था। वहीं अब POCO शाओमी से अलग होकर एक इंडिपेंडेंट ब्रांड के रूप में सामने आ गया है। आज पोको ने भारत में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन पेश कर दिया है। पोको की ओर से इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन POCO X2 नाम के साथ लॉन्च किया गया है जिसने फ्लैगशिप सेग्मेंट को टक्कर दी है। पोको एक्स2 शानदार लुक के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। आईये नज़र डालते हैं इस पावरफुल स्मार्टफोन पर।
कैमरे की पावर
POCO X2 को कंपनी की ओर से क्वॉड रियर कैमरे से लैस किया गया है वहीं साथ ही यह डिवाईस डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 4 रियर कैमरे तथा 2 सेल्फी कैमरे शामिल है। सबसे पहले फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो यह डिसप्ले के उपरी दाईं ओर पंच-होल में फिट है। POCO X2 का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi फोन में फिर लगी आग Redmi Note 6 Pro हुआ ब्लास्ट
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।
रैम व स्टोरेज वेरिएंट्स
POCO X2 को इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। दूसरे वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इन तीनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कीमत व सेल
कीमत की बात करें तो POCO X2 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ने 16,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है तथा सबसे बड़े 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है। पोको एक्स आने वाली 11 फरवरी से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा फोन को ब्लू, पर्पल और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर POCO X2 के सभी वेरिएंट्स को 1,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।