अगर आप भी अब तक Poco X2 की होने वाली फ्लैश सेल में इसे नहीं खरीद पाए तो आपके लिए खुशखबरी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि यह फोन अब हर दिन 24 घंटे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो कॉस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध रहेगा। पोको एक्स2 को फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही फोन फ्लैश सेल में उपलब्ध रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने सीमित समय के लिए फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल में ओपन सेल में उपलब्ध कराया था। लेकिन, अब कभी भी फ्लिपकार्ट से इसे सेल ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 11,850 रुपये तक की एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विट कर दी है।
Guess what? The #SmoothAF #POCOX2 is now on open sale starting today on @Flipkart: https://t.co/X56aa4wnQZ. No more waiting, buy it anytime you want.
RT to spread the news. pic.twitter.com/q2dE9XfPYf
— POCO India (@IndiaPOCO) March 23, 2020
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Poco X2 के सभी वेरिएंट को ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है। पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।
स्पेसिफिकेशन्स
POCO X2 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
POCO X2 डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।