कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि टेक ब्रांड POCO स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया डिवाईस उतारने की तैयारी कर रहा है जिसे POCO X3 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब पोको ने आधिकारिक रूप से फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। पोको ने ट्वीट करते हुए घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 7 सितंबर को अपना नया स्मार्टफोन POCO X3 टेक मंच पर पेश कर देगी। इस फोन को भी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीम के जरिये लॉन्च किया जाएगा।
POCO X3 की लॉन्च डेट 7 सितंबर घोषित हुई है। इस दिन कंपनी 20:00 GMT यानि भारतीय समयानुसार तकरीबन सुबह के 1 बजकर 30 मिनट पर अपने लॉन्च ईवेंट का अयोजन शुरू करेगी। पोको एक्स3 का लॉन्च कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये प्रसारित किया जाएगा। जैसा कि नाम से ही पता चला है कि पोको एक्स3 इस साल फरवरी महीने में भारत में लॉन्च हुए POCO X2 स्मार्टफोन का ही उन्नत वर्ज़न होगा जो लेटेस्ट चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
Well, considering our #POCOLeaksKing @anguskhng has leaked everything already. We decided to make it all official!
Here you go…#POCOX3 NFC is COMING SOON!
Save the date, don't miss the live stream at 20:00 (GMT+8), September 7th. #ExactlyWhatYouNeed pic.twitter.com/wHoHgFr6uA
— POCO (@POCOGlobal) August 31, 2020
पोको एक्स3 को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम द्वारा हाल ही में अनाउंस किए गए स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 732जी पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही POCO X3 में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली बड़ी डिसप्ले देखने को मिल सकती है। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा पोको एक्स3 को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
POCO X2
पोको एक्स2 की बात करें तो इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। पोको ने अपने इस फोन को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन पर पेश किया है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। वहीं डिसप्ले की सुरक्षा के लिए फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X2 का बैक पैनल भी गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
POCO X2 के फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। पोको एक्स2 के रियर कैमरा सेटअप पर चलें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है।
पोको एक्स2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।