Xiaomi के साथ हिट रहने के बाद जब POCO एक इंडिपेंडेंट ब्रांड बना था तब से ही लोगों को उम्मीद थी कि कंपनी कम कीमत में हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन लेकर आएगी और पोको फैन्स का भरोसा कायम रखेगी। आज अपने उन्हीं फैन्स के लिए पोको ने एक साथ दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी की ओर से पावरफुल POCO X3 Pro और POCO F3 टेक मंच पर लॉन्च किए गए हैं। बड़ी बैटरी और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ये फोन शानदार लुक सपोर्ट करते हैं। पोको एफ3 की डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)। पोको एक्स3 प्रो की फुल स्पेसिफिकेशन्स आगे दी गई है।
डिसप्ले
POCO X3 Pro को कंपनी की ओर से पंच होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जिसे कंपनी ने डॉटनॉच का नाम दिया है। स्क्रीन के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच होल दिया गया है जो बॉडी पार्ट से थोड़ा दूर है। इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला 6 से प्रोटेक्टेड 6.67 इंच एफएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है।
प्रोसेसिंग
POCO X3 Pro को एंडरॉयड 11 ओएस आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है जो 2.9गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। यह फोन LPDDR4x रैम और UFC 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी
पोको एक्स3 प्रो में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स582 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/1.22 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावर बैकअप
ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है। POCO X3 Pro स्मार्टफोन 5,160एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कंपनी के दावेनुसार पोको एक्स3 प्रो की बैटरी एक बार के चार्ज में 11 घंटे की गेमिंग और 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही सामने आई Mi 11 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स, 29 मार्च को होगी ऑफिशियल एंट्री
वेरिएंट्स व प्राइस
POCO X3 Pro को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 249 यूरो यानि इंडियन करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट की कीमत 299 यूरो यानि 25,700 रुपये के करीब है। यह फोन Phantom Black, Frost Blue और Metal Bronze कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।