POCO X4, POCO X4 NFC, POCO X4 Pro, और POCO X4 GT स्मार्टफ़ोन इस दिन होंगे लॉन्च

Xiaomi का सब-ब्रांड पोको इन दिनों POCO X4 series पर काम कर रहा है। इससे पहले कथित POCO X4 और POCO X4 NFC स्मार्टफोन मॉडल नंबर 2201116PI और 2201116PG के साथ IMEI के डेटाबेस पर स्पॉट किए गए थे। अब 91mobiles ने टिपस्टर मुकुल शर्मा के साथ मिलकर POCO X4 series के लॉन्च टाइम लाइन को शेयर किया है। पोको के अपकमिंग सीरीज़ के चार स्मार्टफोन POCO X4, POCO X4 NFC, POCO X4 GT, और POCO X4 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं।

POCO X4 series लॉन्च टाइमलाइन

POCO X4 NFC स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में 2022 के पहले क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। पोको के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फ़िलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही स्टेंडर्ड POCO X4 स्मार्टफोन के बारे बताया जा रहा है कि भारत में यह फोन 2022 के पहले क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। पोको इन दिनों यूरोप में POCO X4 NFC स्मार्टफोन की टेस्टिंग कर रहा है।

POCO X4 GT एक और X-सीरीज फोन पर कंपनी काम कर रही है। पोको का यह स्मार्टफोन केवल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर मुकुल शर्मा का कहना है कि इस स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ POCO X4 Pro स्मार्टफ़ोन को ऑफिशियल होने में अभी कुछ और समय है। अब तक की जानकारी के मुताबिक़ पोको भारत में फ़िलहाल POCO X4 और X4 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

POCO X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

POCO X3 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। पोको के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। पोको के इस फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, NFC, IR Blaster, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में ‘liquid cool plus’ टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फोन में 5,160mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 7 SE के लॉन्च से ठीक पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

पोको के इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 860 SoC के साथ 8GB की रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है। पोको का यह फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है। Poco X3 Pro स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, Hi-Res ऑडियो सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ज़ोर-शोर से कर रहा अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम, जानें कब भरेगी रफ्तार

LEAVE A REPLY