POCO X5 Pro स्मार्टफोन 6 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल

POCO X5 Pro स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर और 108MP कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान मूवी थिएटर में टीज़र रिलीज़ किए जाने के बाद कंपनी ऑफिशियली POCO X5 Pro के इंडिया लॉन्च का ऐलान कर दिया है। पोको का यह स्मार्टफ़ोन भारत में 6 फरवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि पहले से मालूम है पोको का यह फ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

Show Full Article

POCO X5 Pro पिछले साल लॉन्च किए POCO X4 Pro का सक्सेसर है और ये 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि पोको का यह स्मार्टफ़ोन शाओमी के Redmi Note 12 Speed Edition का रीब्रांड होगा, जिसे हाल ही में चीन में पेश किया गया है।

फ्लिपकार्ट और POCO पर इस फ़ोन के माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह फ़ोन क्वालकॉम के स्नेपड्रेगन 778G प्रोसेसर पर रन करेगा। इस फ़ोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 545K+ है। यानी बजट सेग्मेंट में यह बेस्ट ऑप्शन बन कर उभरेगा।

POCO X5 Pro स्पेसिफिकेशन्स

POCO X5 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ OLED पैनल दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। पोको के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G SoC, ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : BGMI Latest Update 2023 : क्राफ्टन के लेटेस्ट अपडेट ने बढ़ाई BGMI फैन्स की धड़कनें, जानें क्या है खास

POCO X5 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड WiFi, Bluetooth, GPS, और USB TypeC पोर्ट दिया जाएगा। फोन में साइड माउंट फ़िंगरप्रिंट सेंसर, HiRes ऑडियो और IR ब्लास्टर दिया जा सकता है।

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो POCO X5 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर दिया जाएगा। पोको के इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : PUBG Mobile New Features : BGMI फैन्स का इंतजार हुआ लंबा, पबजी मोबाइल को लेटेस्ट अपडेट मिले ये फीचर

POCO X5 Pro कीमत (रुमर्स)

POCO X5 Pro स्मार्टफोन को भारत में 21,000 रुपये से 23,000 रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। पोको का यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 256GB दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Key Specs

POCO X5 Pro
Qualcomm Snapdragon 778G | 6 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
108 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
POCO X5 Pro Price
Rs. 22,999
Go To Store
Rs. 25,349
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

POCO X5 Pro Video

LEAVE A REPLY