All eyes are on the All Star. 👀
Latest in line, the POCO X5 5G is all set to launch on 14th March at 12PM on @flipkart.
Save this link now 👉🏿 https://t.co/uMfXEeRzFu#The5GAllStar pic.twitter.com/0208FTsVO9— POCO India (@IndiaPOCO) March 9, 2023
POCO X5 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
पोको इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये POCO X5 5G लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि 14 मार्च की दोपहर 12 बजे यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है जो साफ करता है कि एक्स5 5जी फोन इसी ईकॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में POCO X5 5G पहले ही एंट्री ले चुका है लिहाजा इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही विदित है।
POCO X5 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 120Hz AMOLED display
- Qualcomm Snapdragon 695
- 48MP triple rear camera
- 33W 5,000mAh battery
पोको एक्स5 5जी इंडोनेशिया में पहले से ही उपलब्ध है जहां यह फोन 6जीबी रैम व 8जीबी रैम पर बिक रहा है। इस फोन की शुरूआती कीमत IDR 3,399,000 है जो भारतीय करंसी अनुसार 18,500 रुपये के करीब है। बता दें कि यह मोबाइल 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है और यह चिपसेट फोन के इंडियन मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।
फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1200निट्स ब्राइटनेस व 45,00,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ सस्ते वाला itel A60, फुल चार्ज में चल सकता है पूरे 750 घंटे!
फोटोग्राफी के लिए यह पोको फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एक्स5 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
POCO X5 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह 5जी फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसके साथ एनएफसी, 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। पोको ने अपने इस फोन को आईपी53 सर्टिफाइड बनाया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।