POCO X5 5G फोन 14 मार्च को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Highlights
  • POCO X5 Pro 5G के बाद अब POCO X5 5G फोन इंडिया में लॉन्च होगा।
  • इस फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है।
  • 14 मार्च की दोपहर 12 बजे पोको एक्स5 5जी फोन का इंडिया लॉन्च शुरू होगा।

108MP Camera वाला POCO X5 Pro 5G पिछले महीने ही इंडिया में लॉन्च हुआ है जो 22,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ‘एक्स’ सीरीज़ का ही POCO X5 5G फोन भी भारतीय बाजार में ला रही है। कंपनी ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि पोको एक्स5 5जी 14 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री ले सकता है।

Show Full Article

POCO X5 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

पोको इंडिया ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये POCO X5 5G लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि 14 मार्च की दोपहर 12 बजे यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है जो साफ करता है कि एक्स5 5जी फोन इसी ईकॉमर्स साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में POCO X5 5G पहले ही एंट्री ले चुका है लिहाजा इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही विदित है।

POCO X5 5G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67″ 120Hz AMOLED display
  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 48MP triple rear camera
  • 33W 5,000mAh battery

पोको एक्स5 5जी इंडोनेशिया में पहले से ही उपलब्ध है जहां यह फोन 6जीबी रैम व 8जीबी रैम पर बिक रहा है। इस फोन की शुरूआती कीमत IDR 3,399,000 है जो भारतीय करंसी अनुसार 18,500 रुपये के करीब है। बता दें कि यह मोबाइल 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है और यह चिपसेट फोन के इंडियन मॉडल में भी देखने को मिल सकता है।

8GB RAM Smartphone POCO X5 5G launch price features specifications details

फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1200निट्स ब्राइटनेस व 45,00,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 5,999 रुपये में लॉन्च हुआ सस्ते वाला itel A60, फुल चार्ज में चल सकता है पूरे 750 घंटे!

फोटोग्राफी के लिए यह पोको फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एक्स5 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

8GB RAM Smartphone POCO X5 5G launch price features specifications details

POCO X5 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह 5जी फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसके साथ एनएफसी, 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। पोको ने अपने इस फोन को आईपी53 सर्टिफाइड बनाया है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।

Key Specs

POCO X5
Qualcomm Snapdragon 695 | 6 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
48 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
13 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
POCO X5 Price
Rs. 18,997
Go To Store
Rs. 18,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

POCO X5 Pro Rs. 22,999
86%
POCO X4 Pro Rs. 18,999
83%
iQOO Z7 Rs. 18,999
85%
See All Competitors

LEAVE A REPLY