POCO X5 Pro 5G India launch का इंतजार 6 फरवरी 2023 को खत्म होगा। अफवाह कि कंपनी इस डिवाइस के साथ ही POCO X5 5G को भी भारतीय मार्केट में पेश करेगी। लेकिन, 91मोबाइल्स को पोको एक्स5 प्रो 5जी की सेल डिटेल के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। यह जानकारी हमें इंडस्ट्री सोर्स ने दी है, जिनके अनुसार Poco X5 Pro 5G के लॉन्च होने के तुरंत बाद खास तौर पर स्पेशल सेल का आयोजन किया जाएगा। यह सेल फ्लिपकार्ट पर फोन के लॉन्च होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगा जो कि एक घंटे तक चलेगी।
POCO X5 Pro
आपको याद दिला दें कि POCO X5 Pro पिछले साल आए POCO X4 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। वहीं, खबर है कि चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 12 Speed Edition को ही रिब्रांड करेक पोको एक्स5 प्रो 5जी को लाया जा रहा है। आइए आगे आपको अब तक इस अपकमिंग मोबाइल के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में बताते हैं।
फ्लिपकार्ट और POCO पर इस फ़ोन के माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह फ़ोन क्वालकॉम के स्नेपड्रेगन 778G प्रोसेसर पर रन करेगा। इस फ़ोन का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 545K+ है। यानी बजट सेग्मेंट में यह बेस्ट ऑप्शन बन कर उभरेगा।
POCO X5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- POCO X5 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेंट वाला 6.67-इंच का FHD+ OLED पैनल होगा।
- फोन में Qualcomm Snapdragon 778G SoC, ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU दिया जा सकता है।
- इसके साथ ही यह फोन 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
- POCO X5 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
- POCO X5 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर दिया जाएगा।
- पोको के इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा।