पोको एक्स5 स्मार्टफोन की यह गीकबेंच लिस्टिंग 22 जनवरी की है। यहां फोन को 22111317PG मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। इसमें फोन के नाम का जिक्र तो नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह मोबाइल मार्केट में POCO X5 नाम के साथ ही एंट्री लेगा। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसे सिंगल-कोर में 693 और मल्टी-कोर में 2113 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें: Exclusive – Vivo Y56 और Vivo Y100 इंडिया लॉन्च कंफर्म, कंपनी कर रही है बड़ी तैयारी
POCO X5 Specifications
गीकबेंच पर पोको एक्स5 स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है जो 2.21गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 619 जीपीयू दिए जाने की बात कही गई है। गीकबेंच पर यह मोबाइल फोन 8जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस से लैस होकर मार्केट में एंट्री लेगा।
POCO X5 से जुड़े लीक की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हो सकता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी। वहीं इस पोको फोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। उम्मीद है यह स्क्रीन पंच-होल स्टाईल वाली होगी।
फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स5 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस देखने को मिल सकता है। बहरहाल POCO X5 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।