भारत में लॉन्च हुई 240Km/h की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, सिंगल चार्ज में मिलेगी 484KM की रेंज

Porsche Taycan EV

Porsche Taycan EV आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 1.50 करोड़ रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। Porsche की यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार सलेक्टेड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई है। Porsche Taycan EV अपनी परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है। बैटरी से चलने वाली यह इलेक्ट्रिक कार Porsche की सबसे फास्ट कार हैं। यहां हम आपको Porsche Taycan EV के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Porsche Taycan EV के मॉडल

Porsche Taycan EV को चार मॉडल Taycan, Taycan 4S, Turbo और Turbo S में पेश किया गया है। इसके साथ ही Porsche Taycan EV को Cross Turismo 4S, Turbo और Turbo S वर्जन में पेश किया गया है।

porsche-taycan-ev-india-price

Porsche Taycan EV की परफॉर्मेंस

Porsche Taycan Turbo S कार अपनी दमदार परफ़ॉर्मेंस के चलते काफ़ी सुर्खियों में है। यह Porsche की सबसे पावरफुल स्पोर्ट्स कार में से एक है। यह कार 761 PS की पावर जनरेट करती है जो मात्र 2.8 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ ही Taycan Turbo S Cross Turismo कार में 761 PS की पावर मिलती है जो 0 से 100Km/H की रफ़्तार मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ती है।

Porsche Taycan EV की रेंज

रेंज की बात करें तो Porsche के एंट्री लेवल की Taycan EV रियर व्हील ड्राइव में सिंगल चार्ज में 484 kms तक की रेंज ऑफर करती है। WLTP के मुताबिक, यह रेंज परफॉर्मेंस बैटरी प्लस में मिलती है। इसके साथ ही स्टेंडर्ड सिंगल डैक 79.2 kWh परफॉर्मेंस बैटरी के साथ एंट्री लेवल मॉडल 300kW तक (408 PS) के ओवरबूस्ट मोड के साथ पेश किया गया है जिसे 350kW (476 PS) तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार को 2-डैक 93.4 kWh परफॉर्मेंस बैटरी प्लस ऑप्श के साथ भी पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Kia Concept EV9 इलेक्ट्रिक SUV के डिज़ाइन से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

Porsche Taycan EV

हालांकि Porsche का कहना है कि Taycan Cross Turismo कार परफॉर्मेंस और रेंज के बीच परफैक्ट बैलेंस ऑफर करती है। इसके साथ ही Porsche की Taycan 4S Cross Turismo इलेक्ट्रिक कार 490 PS और 571 PS (ओवरबूस्ट मोड) सपोर्ट करता है। इस कार टॉप स्पीड 240 kmph है और यह 100 kmph की रफ्तार मात्र 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। Porsche ने इस ईवी के साथ भारत में अपडेटेड Macan को भी लॉन्च किया है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी अफवाहों को दूर करने के लिए सरकार ने लॉन्च किया E-Amrit पोर्टल, ईवी को मिलेगी रफ्तार

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here